भोपाल। मध्य भारत की राजधानी भोपाल अब वेलनेस व हॉलीस्टिक हेल्थ की दिशा में एक महत्वपूर्ण मुकाम हासिल कर चुका है। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज ने राजधानी में स्थापित अत्याधुनिक और प्रीमियम वेलनेस डेस्टिनेशन ‘फिटब्लिस’ का दौरा किया। यह पहल डॉ. श्रुति कपूर की अगुवाई में शुरू की गई है और इसे भारत के सबसे संपूर्ण व लग्ज़री वेलनेस सेंटर्स में गिना जा रहा है।
फिटनेस की दुनिया की दिग्गज हस्तियां रहीं शामिल
- जैकलीन के साथ भारत के फिटनेस और वेलनेस जगत की चार चर्चित हस्तियां भी इस दौरे में शामिल हुईं।
- यास्मीन कराचीवाला – सेलिब्रिटी पिलेट्स गुरु (दीपिका, कैटरीना, आलिया की ट्रेनर)
- प्रशांत सावंत – ट्रांसफॉर्मेशन एक्सपर्ट (शाहरुख़ खान, अजय देवगन के कोच)
- वृंदा भट्ट – एनर्जी व मैनिफेस्टेशन गाइड (बच्चन परिवार व काजोल की कोच)
- शिवोहाम भट्ट – क्रॉसफिट एवं फंक्शनल फिटनेस एक्सपर्ट (आमिर, रणबीर, जॉन के ट्रेनर)
एक्सपर्ट्स की प्रतिक्रियाएं
- जैकलीन फर्नांडिज ने कहा: “फिटब्लिस एक अलग ही स्तर का वेलनेस सेंटर है। यहां का वातावरण, सुविधाएं और डिजाइन वाकई इंटरनेशनल लेवल का है। भोपाल जैसे शहर में ऐसा कुछ देखना बहुत प्रेरणादायक है।”
- यास्मीन कराचीवाला: “ऐसे फिटनेस सेंटर बहुत कम देखने को मिलते हैं जहां सुंदरता, एनर्जी और तकनीक एक साथ मिलें।”
- प्रशांत सावंत: “यह सिर्फ एक जिम नहीं, बल्कि भविष्य की सोच है — एक वेलनेस मूवमेंट।”
- वृंदा भट्ट: “यह सिर्फ शरीर नहीं, मन और आत्मा को भी सशक्त करता है।”
- शिवोहाम भट्ट: “जिन्हें अपने प्रदर्शन, अनुशासन और जीवन में उद्देश्य की तलाश है — उनके लिए फिटब्लिस एक परफेक्ट जगह है।”
हेल्दी जीवनशैली जरूरी
डॉ. श्रुति कपूर जो हेल्थ प्रिवेंशन और इंटीग्रेटेड मेडिसिन की विशेषज्ञ हैं, ने कहा- “हमारा लक्ष्य केवल लोगों को व्यायाम कराना नहीं, बल्कि उन्हें एक दीर्घकालिक, हेल्दी जीवनशैली अपनाने के लिए जागरूक करना है।