
भोपाल। शहर के पॉश इलाकों में शुमार अरेरा कॉलोनी E-4 में शुक्रवार देर रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। नकाबपोश पांच बदमाशों की गैंग ने पहले एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के ऑफिस में सेंध लगाई और फिर पास ही स्थित एक बुजुर्ग महिला के घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी की। पुलिस को मौके से मिली सीसीटीवी फुटेज में बदमाश साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं, जिनकी तलाश में टीमें जुट गई हैं।
CA ऑफिस से नहीं मिला कुछ
हबीबगंज थाना पुलिस के अनुसार, बदमाश सबसे पहले अरेरा कॉलोनी E-4 स्थित एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के ऑफिस में दाखिल हुए। उन्होंने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और ऑफिस की तलाशी ली, लेकिन वहां से कोई कीमती सामान हाथ नहीं लगने पर उन्होंने पास ही स्थित एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के घर को निशाना बनाया। ताला तोड़कर अंदर घुसे बदमाशों ने अलमारी से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी मिलाकर लगभग दो लाख रुपए की चोरी कर ली।
सीसीटीवी में कैद हुए पांचों बदमाश
घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस को पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिली है, जिसमें पांच नकाबपोश बदमाश वारदात को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं। फुटेज में एक आरोपी के हाथ में तलवार जैसी वस्तु दिखाई दे रही है। पुलिस का कहना है कि वह संभवत कोई लोहे की रोड हो सकती है, जिसे ताले और अलमारी तोड़ने के लिए इस्तेमाल किया गया होगा। सभी आरोपी मुंह ढंके हुए हैं, जिससे उनकी पहचान मुश्किल हो रही है, लेकिन पुलिस तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
केयरटेकर ने दी चोरी की सूचना
चोरी की घटना का खुलासा तब हुआ जब बुजुर्ग महिला के केयरटेकर नंद किशोर अहिरवार ने सुबह दरवाजा टूटा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। नंद किशोर की शिकायत पर हबीबगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, महिला के पति शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल के पद से सेवानिवृत्त हुए थे और अब उनका निधन हो चुका है। महिला अकेले ही घर में रहती हैं।
ये भी पढ़ें- गुना में त्रिशूल से प्रहार : अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर जानलेवा हमला, थाना प्रभारी घायल