Garima Vishwakarma
26 Nov 2025
Aakash Waghmare
26 Nov 2025
Naresh Bhagoria
26 Nov 2025
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को भोपाल के बड़े तालाब, जलक्रीड़ा केंद्र में ‘8वीं इंटर स्टेट चैलेंजर्स और 45वीं जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप’ का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, भोपाल महापौर मालती राय सहित अन्य अधिकारी और खेल प्रेमी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश में खेलों को नई ऊर्जा और प्रोत्साहन देना बताया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के समग्र विकास और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि भारत की प्राचीन संस्कृति में खेल केवल मनोरंजन नहीं बल्कि अनुशासन, मानसिक दृढ़ता और शारीरिक संतुलन का माध्यम रहे हैं। नौकायन, तैराकी और जल प्रशिक्षण को पुराने समय में सामरिक और शारीरिक दक्षता के लिए महत्व दिया जाता था, वही परंपरा आज वॉटर स्पोर्ट्स के रूप में विकसित हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आयोजन में 23 राज्यों के लगभग 500 युवा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और यह प्रदेश के लिए गर्व और आनंद का विषय है कि रोइंग चैंपियनशिप का मेजबान मध्यप्रदेश बना है।
भोपाल के बड़े तालाब में बुधवार से अगले 5 दिन तक वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां होंगी। इस दौरान दो बड़े राष्ट्रीय रोइंग इवेंट 8वीं इंटर स्टेट चैलेंजर्स और 45वीं जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप आयोजित होंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर देशभक्ति गीतों की धुन पर मार्च पास्ट का अवलोकन किया और खिलाड़ियों का स्वागत कैप पहनाकर किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेलों के लिए बेहतर माहौल बन गया है। भारत अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में लगातार उपलब्धियां हासिल कर रहा है। मध्यप्रदेश ने वॉटर स्पोर्ट्स में एशियन गेम्स और 38वें नेशनल गेम्स, खेलो इंडिया, वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल में शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से खिलाड़ी केवल प्रतिस्पर्धा ही नहीं बल्कि प्रशिक्षण, तकनीक और मानसिक तैयारी में भी आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों को मध्यप्रदेश की कला-संस्कृति और पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए प्रेरित किया।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि यह 4 दिवसीय रोइंग चैंपियनशिप वॉटर स्पोर्ट्स का कुंभ बनेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में खेलों और खिलाड़ियों को आवश्यक प्रशिक्षण, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ज्ञान एवं अनुभव के आदान-प्रदान के लिए गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।
सारंग ने यह भी कहा कि राज्य सरकार हर जिले में खेल मैदानों और खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं सुनिश्चित कर रही है, ताकि मध्यप्रदेश खेलों के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बन सके।
इस आयोजन से न केवल प्रदेश में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि युवाओं में सहनशीलता, टीम भावना और अनुशासन जैसे गुण भी विकसित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वॉटर स्पोर्ट्स में प्रतियोगिता तकनीक, सहन शक्ति और फोकस की वास्तविक परीक्षा है, जो खिलाड़ियों के व्यक्तित्व विकास में मदद करती है। इस तरह मध्यप्रदेश ने देश के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों को खेल, संस्कृति और पर्यटन का संगम अनुभव कराने का अनूठा अवसर प्रस्तुत किया।