ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

BHOPAL NEWS : दिनदहाड़े 5 लाख 25 हजार की लूट, बाइक से आए, टक्कर मारी, डिग्गी खुलवाई और पैसे ले भागे बदमाश

भोपाल। शहर के व्यस्त और वीआईपी इलाके में शुमार हबीबगंज थाना क्षेत्र के कीलनदेव टावर चौराहे के पास लुटेरों ने दिनदहाड़े सवा पांच लाख रुपए लूट लिए। इस इलाके में बैंक से पैसे लेकर दुकान जा रहे स्कूटर सवार युवक और उसके साथी को  बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोशों ने पीछे से टक्कर मारी। जैसे ही युवक गिरा, वैसे ही चाकू की नोक पर दोनों बदमाशों ने गाड़ी की डिग्गी खुलवाई और उसमें रखे पैसे छीनकर फरार हो गए। वारदात की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और तफ्तीश शुरू की।

किसी करीबी पर ही शक

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, लगभग 18 साल के अहमद रजा के पिता सत्तार का मार्बल और ग्रेनाइट का कारोबार है। अहमद अरेरा हिल्स इलाके के एयू स्मॉल बैंक से 5 लाख 25 हजार रुपए के चेक का भुगतान लेकर अपने दोस्त अनस के साथ स्कूटर से सवार होकर जा रहा था। तभी दो नकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार होकर आए स्कूटर पर सवार अहमद और अनस को टक्कर मारकर गिरा दिया। इसके पहले कि अहमद और अनस संभल पाते उससे पहले ही बदमाशों ने चाकू निकाला और उसकी नोक पर डिग्गी खुलवाकर उसमें रखे सवा पांच लाख रुपए ले उड़े।

इस दौरान अहमद और उसके परिजनों ने साथी अनस पर भी शक जताया है, क्योंकि अनस लंबे समय से अहमद से पैसों की मांग कर रहा था, हालांकि ये हकीकत भी सामने आई है कि जिस चैक का भुगतान लेने अहमद बैंक गया था, वह राशि अनस ने ही निकाली थी। हालांकि इतना तय है कि किसी करीबी या जानकार द्वारा ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है, क्योंकि लुटेरों को गाड़ी की डिग्गी तक में पैसे रखे होने की जानकारी थी।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

राजधानी भोपाल में दिनदहाड़े हुई लूट की इस वारदात के बाद पुलिस के आला अफसर भी मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल शुरू की। पुलिस अब इस इलाके में लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगालने में जुट गई है, ताकि इस वारदात की असलियत और लुटेरों के बारे में ज्यादा जानकारी हाथ लग सके। फिलहाल, पुलिस लुटेरों के हुलिये के आधार पर उन्हें खोज रही है।

हबीबगंज थाना प्रभारी अजय सोनी के अनुसार, लुटेरों की तलाश में पुलिस ने आस-पास के इलाके की नाकाबंदी और सर्चिंग शुरू कर दी है। इसके साथ ही लूट का शिकार हुए युवक और उसके परिजनों के बयान के आधार पर संदेहियों की भी तलाश जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस वारदात के आरोपियों को हिरासत में ले लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Chhatarpur News : हथौड़ा निकालने कुएं में उतरे 4 लोगों की दम घुटने से मौत, मृतकों में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल

संबंधित खबरें...

Back to top button