
भिंड। जिले में बेखौफ बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद बाइक सवार तीनों लुटेरे मौके से फरार हो गए। हालांकि, लुटेरों द्वारा की गई वारदात की घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।जानकारी के अनुसार, गोरमी थाना इलाके के कुसुम फीलिंग सेंटर पर बीती रात तीन बाइक सवार लुटेरे पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने के बहाने आते हैं और पेट्रोल डलवाने के बाद पेट्रोल पंप के ऑफिस के अंदर पहुंचकर दिनभर की पेट्रोल डीजल बिक्री की रकम संभाल रहे पंप कर्मचारी को गोली मारकर उससे 50 हजार करीब की नकदी लूटी। वारदात को अंजाम देकर फायरिंग करते हुए लुटेरे मौके से फरार हो गए। हालांकि, लुटेरों का यह कृत्य पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।
#ब्रेकिंग : #भिंड में बदमाशों के हौसले बुलंद, पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को दिया अंजाम; कैशियर से लूटे 50 हजार रुपए। #CCTV कैमरे में कैद हुई घटना।#CCTVFootage @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/2K6FiMWLlw
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 7, 2023
जल्ह होगी लुटेरों की गिरफ्तारी!
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और गोरमी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी और भागने के रास्तों पर नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू की। एसडीओपी राजेश राठौर का कहना है कि लुटेरों के चेहरे सीसीटीवी में आ गए हैं, अब उनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(इनपुट – हेमंत नागले)