ताजा खबरधर्म

हनुमान चालीसा पढ़ने से कैसे बदलती है जिंदगी… देखिए ये वीडियो

कलयुग में हनुमानजी सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता माने जाते हैं। इसीलिए जब किसी पर कोई संकट आता है, तो उसे हनुमानजी की याद सबसे पहले आती हैं। हनुमानजी का नाम अपने आप में ही इतना शक्तिशाली है कि उसे याद करने से सभी संकट और भय दूर हो जाते हैं। जानिए हनुमान चालीसा पढ़ने से कैसे बदलती है जिंदगी?

कलयुग में सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता हैं हनुमानजी

कलयुग में हनुमानजी सबसे जल्दी प्रसन्न होनेवाले देवता माने जाते हैं। इसीलिए जब किसी पर कोई संकट आता है, तो उसे हनुमानजी की याद सबसे पहले आती है। हनुमानजी का नाम अपने आप में ही इतना शक्तिशाली है कि उसे याद करने से सभी संकट और भय दूर हो जाते हैं। हर भक्त मानता है कि हनुमानजी चिरजीवी देवता हैं, इसलिए वे उनकी हर प्रार्थना जाग्रत होकर सुनते हैं। उनका हर भय दूर करते हैं। यहीं नहीं, हनुमानजी की पूजा से शनि, मंगल, राहु और केतु ग्रह भी प्रसन्न होते हैं। हनुमानजी इन सबकी कुदृष्टि और नुकसान से भी भक्त की रक्षा करते हैं। उनका नाम स्मरण ही हर प्रकार का डर दूर करने के लिए काफी है।

जो यह पढ़ें हनुमान चालीसा, होय सिद्धि साखी गौरीसा

अगर आप हनुमानजी की विधिपूर्वक नियमित पूजा करते हैं, तो लाभ जरूर होता है। हनुमान जी के रामजी के प्रति अगाध प्रेम को याद करके उसी भाव से उन्हें याद करें। आइए आपको बताते हैं उनके स्मरण और हनुमान चालीसा पाठ से क्या लाभ होता है। लेकिन इसके पहले एक और जरूरी बात भी जान लेना चाहिए। हनुमानजी के पहले रामजी को याद करें, क्योंकि जहां रामजी की पूजा होती है, वहां हनुमानजी किसी न किसी रूप में मौजूद रहते हैं। दूसरी बात ये कि हनुमान चालीसा पाठ के बाद हनुमानाष्टक का पाठ भी कर लेना चाहिए।

मानसिक शांति के लिए पढ़ें हनुमान चालीसा

मानसिक शांति आज के समय की सबसे पहली जरूरत है। सब कुछ हो और जीवन में शांति न हो तो सारे सुख व्यर्थ हैं। जो लोग प्रतिदिन नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, वे निर्भय हो जाते हैं। उन्हें किसी चीज का डर नहीं सताता। उन्हें विश्वास होता है कि वे हर मुश्किल परिस्थिति से निकल जाएंगे। नकारात्मक ऊर्जा उन्हें छू भी नहीं पाती। इसीलिए मन में, शांति रहती है।

सफलता के लिए पढ़ें हनुमान चालीसा

कामयाबी हासिल करना है, तो हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करें, क्योंकि इससे हनुमान जी जल्दी प्रसन्न होकर सारी बाधाओं को दूर कर देते हैं। हमारे मन में यह विश्वास रहता है कि हर काम में सफलता पाने के लिए ऊर्जा और आत्मविश्वास हमारे पास है, इसलिए हमारे निर्णयों में ईश्वर का बल हमारे साथ होता है।

हनुमान चालीसा पढ़ने से और कैसे बदल जाती है जिंदगी, जानने के लिए आप peoplesupdate.com के यूट्यूट चैनल पर जाएं

संबंधित खबरें...

Back to top button