जबलपुरमध्य प्रदेश

Bargi Dam के कैचमेंट एरिया में जोरदार बारिश, बांध में आ चुका है इतना पानी

पिछले कुछ दिनों से नर्मदा नदी के कैचमेंट एरिया में जोरदार बारिश से नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। इसका असर जबलपुर के बरगी डैम (रानी अवंती बाई परियोजना) के जल स्तर पर भी दिखने लगा है।

इतना पहुंचा बांध का जल स्तर

जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बांध का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़कर 23 जुलाई को 413.85 मीटर पहुंच गया है। पिछले साल आज ही के दिन बांध का जल स्तर 413.75 मीटर था। इसका न्यूनतम जलस्तर 403.50 मीटर व अधिकतम जल स्तर 422.76 मीटर है। बांध की लाइव कैपेसिटी 36 प्रतिशत है। यानी बांध में अभी बहुत पानी आना बाकी है।

इस सीजन भी खुल सकते हैं बांध के गेट

एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी ये मॉनसून की शुरुआती बारिश है और बांध में अभी पानी की भारी से भारी मात्रा की आवक होनी है। नर्मदा के कैचमेंट मंडला-डिंडौरी आदि में अच्छी बारिश के बाद यहां कुछ दिनों में और तेजी से जलस्तर बढ़ने की संभावना है। उम्मीद की जा रही है कि इस वर्ष भी बरगी बांध के गेट खुलेंगे। हालांकि, ऐसा अगस्त माह में हो सकता है।

नर्मदा के कैचमेंट में भारी बारिश

नर्मदा नदी के कैचमेंट जिले डिंडोरी में पिछले 24 घंटों में भारी वर्षा के चलते शुक्रवार की सुबह नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया। जिला मुख्यालय में नर्मदा नदी डैम घाट किनारे के मंदिर पानी में आधे डूबे नजर आए। डिंडौरी में 16.6, अमरपुर में 1.0, समनापुर में 14.1, बजाग में 40, करंजिया में 10.2 और शहपुरा में 1.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जिले की वार्षिक औसत बारिश 1528.3 मिलीमीटर है। वहीं जबलपुर जिले में जुलाई में औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है। हालांकि, इस बारिश का डैम के जलस्तर पर कुछ खास असर नहीं पड़ता क्योंकि डैम का कैचमेंट जबलपुर जिले के पीछे से शुरू होता है।

यह भी पढ़ें – तापमान में आई गिरावट, बारिश के कई सिस्टम एक्टिव होने से ऐसा रहेगा जबलपुर का मौसम

जबलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button