जबलपुर

आज नहीं खुलेंगे बरगी बांध के गेट, कम बारिश के चलते आखिरी समय पर टालना पड़ा निर्णय

जबलपुर। रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना (बरगी बांध) में पानी की आवक कम होने से फिलहाल इसके गेट नहीं खोले जाएंगे। दो दिन पहले परियोजना प्रशासन द्वारा वर्षा जल की आवक को देखते हुए आज यानी गुरुवार 29 जुलाई की सुबह 11 बजे तक बांध का जलस्तर 417.50 मीटर पहुंचने पर इसके जलद्वारों को खोलने की संभावना जताई गई थी। कार्यपालन यंत्री अजय सूरे के अनुसार आज सुबह 8 बजे बांध का जलस्तर 416.60 मीटर रिकार्ड किया गया था। उन्होंने बताया कि परियोजना प्रशासन बांध के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही बारिश और जलभराव क्षेत्र में आ रहे पानी पर लगातार नजर रखे हुए हैं।

इसे कहते हैं बरगी बांध का कैचमेंट एरिया
बरगी बांध के कैचमेंट एरिया (4556 वर्ग कि.मी.) में इसके जल ग्रहण क्षेत्र में डिण्डोरी, मोहगांव, मानोट, मुक्की, मवई, बम्हनी बंजर, मंडला तथा बरगी नगर सहित 08 रेनगेज स्टेशन हैं, जिनमें बारिश के दौरान सतत वर्षा दर्ज की जाती है और वर्षा के आंकड़ों का विश्लेषण करते हुए बरगी बांध के जल भराव क्षेत्र में आने वाले पानी भराव का वेग व बरगी बांध के लेवल की गणना की जाती है।

पानी की आवक पर होता है फैसला
कार्यपालन यंत्री एके सुरे ने बताया कि पिछले चार दिनों में बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में 125 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है। बांध का लेवल 2 मीटर बढ़कर 27 जुलाई को सुबह 11.00 बजे 415.80 मीटर हो गया था। बांध ऑपरेशन मैन्युअल के अनुसार 31 जुलाई तक बांध का लेवल 417.50 मीटर तथा 5 अगस्त तक बांध का लेवल 421.00 मीटर रखा जाना निर्धारित है।

संबंधित खबरें...

Back to top button