जबलपुरमध्य प्रदेश

Jabalpur Weather Update : तापमान में आई गिरावट, बारिश के कई सिस्टम एक्टिव होने से ऐसा रहेगा जबलपुर का मौसम

जबलपुर जिले में अब तक रुकरुक हो रही बारिश से लोगों को राहत मिली है। जिले के अनेक स्थानों पर हो रही बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई है। मंगलवार शाम से शहर में ठंडी हवाएं चलती रहीं, जिसका असर आज बुधवार को भी देखने मिला। मौसम विभाग के मुताबिक 23 जुलाई तक शहर में राहत के बादल बरसते रहेंगे।

बारिश का येलो अलर्ट जारी

आईएमडी के मुताबिक बुधवार 20 जुलाई को जबलपुर समेत 23 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबलपुर के साथ-साथ कटनी, डिंडौरी, मंडला, रीवा, बालाघाट में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होगी। कई जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना के चलते अलर्ट जारी किया गया है।

ठंडा बना रहेगा मौसम

हल्की बारिश के बीच धूप निकलने के भी आसार हैं पर शहर बादलों की घनी चादर ओढ़े हुए है, जिससे तपन का एहसास कम होगा। न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री के बीच बने रहने के आसार हैं। इसी बीच 5 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलेंगी।

ये भी पढ़ें : तालाब में डूबने से एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत

चार वेदर सिस्टम एक्टिव

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में 4 वेदर सिस्टम एक्टिव हैं। वर्तमान में पश्चिमी मध्य प्रदेश के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण जिसे अंग्रेजी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic circulation) कहते हैं वह प्रभावी है।  यह समुद्र तल से 3.1 किमी तक की ऊंचाई तक सक्रिय है, जबकि अन्य चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिणी झारखंड के ऊपर सक्रिय हैं।

जबलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button