जबलपुरमध्य प्रदेश

Jabalpur : महामहिम राज्यपाल ने छात्रों को डॉक्टर की उपाधि से नवाजा, मप्र आयुर्विज्ञान विवि द्वारा पहला दीक्षांत समारोह आयोजित

मानस भवन में आज मप्र आयुर्विज्ञान विवि द्वारा पहला दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। समारोह में महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने छात्रों को डॉक्टर की उपाधि से नवाजा। कुलाधिपति की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग व विशेष अतिथि के रूप में अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग मोहम्मद सुलेमान मौजूद रहे।

सेवा भाव को बनाना अपना लक्ष्य : राज्यपाल

राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा कि चिकित्सा का क्षेत्र का व्यवसाय का नहीं, मानवता के लिए है। दुर्भाग्य है कि कोविड के समय ऐसे मामले भी सामने आए जहां पर मानवता को शर्मसार कर दिया गया। राज्यपाल ने कहा कि बहुत से ऐसे डॉक्टर-अधिकारी है जिन्होंने कोविड के समय मानवता की मिशाल पेश की है। राज्यपाल ने छात्रों से कहा कि सभी ध्यान रखें कि जो प्रतिज्ञा आज ली वह एक दिन की नहीं 365 दिन की है। आपके पास कोई भी आए उनके प्रति सेवा का भाव रखना ही पहला लक्ष्य रहे।

ऐसा रहा दीक्षांत समारोह का ड्रेस कोड

पहले दीक्षांत समारोह में सभी छात्र पारंपरिक लुक यानी सफेद कुर्ता पैजामा और पीली पगड़ी के साथ ब्राउन जैकेट व छात्राएं क्रीम कलर की साड़ी के साथ जैकेट व पगड़ी पहने नजर आईं। वहीं माननीय अतिथि सफेद कुर्ते पहने नज़र आए।

बारिश की वजह से मानस भवन में कार्यक्रम

एमयू प्रबंधन के मुताबिक बारिश के मौसम को देखते हुए मानस भवन में कार्यक्रम रखा गया। कुछ दिन पहले ही इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं।

राज्यपाल का आगे का कार्यक्रम

राज्यपाल मंगुभाई पटेल 10.50 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 11 बजे मानस भवन पहुंचे। यहां दोपहर 12.15 बजे तक वे दीक्षांत समारोह में शामिल रहे, जिसके बाद वे सर्किट हाउस पहुंचे। सर्किट हाउस में 12.20 से 1.50 बजे तक का उनका समय आरक्षित रहा। राज्यपाल ने दोपहर 1.50 बजे सर्किट हाउस से जानकी रमण कालेज के लिए प्रस्थान किया और पं. हरिकृष्ण त्रिपाठी की मूर्ति के अनावरण व लेक्चर सैरेमनी में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें : 24 घंटे के अंदर Dumna एयरपोर्ट पर दूसरी बार फिर परेशान हुए यात्री, SpiceJet के दो विमान खड़े रहने से बनी समस्या

जबलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button