अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

बराक ओबामा का ‘फोटोबॉम्ब’ बना यादगार लम्हा, चेरी ब्लॉसम के बीच एक परिवार की तस्वीरों में अचानक दिखे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति

वॉशिंगटन डीसी के टाइडल बेसिन इलाके में सोमवार सुबह एक आम सी लगने वाली फैमिली वॉक कुछ ही पलों में इतिहास बन गई, जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अचानक एक फोटोशूट का हिस्सा बन गए। चेरी ब्लॉसम के रंगीन पेड़ों के नीचे तस्वीरें खिंचवा रहा मूर परिवार इस पल को हमेशा के लिए याद रखेगा।

फोटोशूट के दौरान हुई ओबामा एंट्री

मूर परिवार की मां पोर्टिया मूर अपने बच्चों बेल और प्रेस्टन के साथ चेरी ब्लॉसम के पेड़ के नीचे खड़ी थीं। उनका 20 महीने का छोटा बेटा भी साथ में था, जिस पर पोर्टिया ध्यान दे रही थीं। फोटोग्राफर ब्रिआना इनल इस फैमिली मोमेंट को अपने कैमरे में कैद कर रही थीं। तभी अचानक पोर्टिया के पति ने कहा, “वह ओबामा हैं।”

पोर्टिया ने पहले इसे मजाक समझा और जवाब दिया, “हां, ठीक है, अभी मैं प्रेस्टन पर ध्यान दे रही हूं।” लेकिन जब उन्होंने दोबारा पूछा, “तुमने अभी क्या कहा?” और पति ने फिर कहा, “यह ओबामा हैं,” तो पोर्टिया ने बात गंभीरता से ली।

तस्वीरों की स्क्रॉलिंग में निकला सरप्राइज

अब तक भी उन्हें पूरी तरह यकीन नहीं था। पुष्टि के लिए उन्होंने फोटोग्राफर ब्रिआना से कैमरे की तस्वीरें दिखाने को कहा और जैसे ही तस्वीरें स्क्रॉल की गईं, सच में बराक ओबामा उनकी फैमिली फोटो के बैकग्राउंड में नजर आ गए।

कैजुअल लुक में दिखे ओबामा

ओबामा सुबह की सैर पर निकले थे और एकदम कैजुअल अंदाज़ में नजर आए। उन्होंने बेसबॉल कैप पहन रखा था और आराम से टहलते हुए अनजाने में मूर परिवार के फोटोशूट में शामिल हो गए। इस संयोग ने सभी को हैरान कर दिया।

फोटोग्राफर ने कहा– इसे कभी एडिट नहीं करूंगी

फोटोग्राफर ब्रिआना इनल ने भी इस लम्हे पर खुशी जताते हुए कहा, “आमतौर पर मैं अपने क्लाइंट की तस्वीरों में टूरिस्ट्स को हटा देती हूं, लेकिन यह एक तस्वीर है जिसमें मैं इस व्यक्ति को एडिट नहीं करूंगी।”

यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। जहां नेटिजंस कहते नजर आए कि जिंदगी एक खूबसूरत संयोग है।

क्रिसमस कार्ड में दिखेंगे ओबामा

जब पोर्टिया मूर से पूछा गया कि क्या यह तस्वीर उनके क्रिसमस कार्ड का हिस्सा बनेगी, तो वो हंसते हुए बोलीं, “ओह माय गॉड! सौ फीसदी! मैंने इस बारे में सोचा भी नहीं था, लेकिन हां, जरूर।”

मूर परिवार के लिए यह अनुभव ऐसा था जिसे वे कभी भूल नहीं पाएंगे। बराक ओबामा जैसे महान नेता का यूं अचानक एक साधारण से पारिवारिक फोटो में आ जाना भाग्यशाली संयोग की मिसाल है।

ये भी पढ़ें- शिक्षा के क्षेत्र में AI की बढ़ती जरूरत, जानें छात्रों के लिए क्यों जरूरी है इसकी लिटरेसी, बदलते बाजार के साथ बढ़ रही मांग

संबंधित खबरें...

Back to top button