Aakash Waghmare
24 Dec 2025
बैंकॉक। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शहर के मशहूर ऑर टॉ कॉर फूड मार्केट में 61 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें कम से कम छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली।
ऑर टॉ कॉर मार्केट बैंकॉक के सबसे व्यस्त और लोकप्रिय फूड मार्केट्स में से एक है, जहां आमतौर पर पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है। अचानक हुई इस गोलीबारी से वहां अफरातफरी मच गई।
पुलिस ने हमलावर की पहचान मिस्टर नोई के नाम से की है। वह घटना स्थल पर ही मृत पाया गया। बैंकॉक के बंग सू जिले के डिप्टी पुलिस प्रमुख वोरापत सुकथाई ने बताया कि इसे मास शूटिंग के रूप में देखा जा रहा है। फिलहाल पुलिस हमलावर की मंशा और मानसिक स्थिति की जांच कर रही है।
पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या इस घटना का कोई संबंध हाल ही में थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर हुई झड़पों से है। सुरक्षा एजेंसियां हर एंगल से मामले की छानबीन में जुटी हैं।