जबलपुरमध्य प्रदेश

बालाघाट : मलाजखंड में खदान धंसने से एक मजदूर की मौत, परिजन कर रहे मुआवजे की मांग

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के मलाजखंड में हादसा हो गया है। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की अंडर ग्राउंड खदान धंसकने से एक मजदूर की मौत हो गई है। वहीं दो मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने पर बैहर विधायक संजय उइके मलाजखंड पहुंचे।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, कॉपर प्लांट की अंडर ग्राउंड खदान में खुदाई को लेकर डीसीएस नामक निजी कम्पनी को ठेका दिया गया है। इस दौरान ये हादसा हो गया। बता दें कि हादसे में मृत मजदूर रमेश पटेल सोनपुरी गांव का रहने वाला है।

ये भी पढ़ें- Mausam Update : MP में गर्मी से बेहाल हुए लोग, 15 से ज्यादा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी; इन जिलों में लू का प्रभाव रहा

मृतक के परिजन ने लगाया ये आरोप

मृतक के भतीजे प्रदीप पटेल ने कंपनी पर हादसे की जानकारी न देने का आरोप लगाया है। प्रदीप ने बताया कि कंपनी ने परिजनों को बिना किसी सूचना के घायलों को एचसीएल के भिलाई स्थित हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा था। जहां से उनके चाचा का शव लाया गया।

परिजन कर रहे मुआवजे की मांग

मृत मजदूर रमेश पटेल के भतीजे ने 35 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है। मुआवजा न देने पर हड़ताल की चेतावनी दी है।

ये भी पढ़ें- MP Auto Show 2022 : CM शिवराज बोले- ई-व्हीकल का उपयोग करके इंदौर एक नया रिकॉर्ड बनाएगा

संबंधित खबरें...

Back to top button