इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

वाहन चेकिंग के दौरान कार में मिले 80 लाख रुपए, उज्जैन से बदनावर जा रही थी गाड़ी, 2 युवकों को लिया हिरासत में

धार। जिले की बदनावर पुलिस ने वाहन की चेकिंग के दौरान 80 लाख रुपए नकद जब्त किए। पुलिस ने उज्जैन से बदनावर जा रहे कार सवार दो लोगों को हिरासत में लिया, जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए आयकर विभाग को भी मामले की सूचना दे दी है। फिलहाल, जांच जारी है।

पुलिस ने गुजरात पासिंग कार को रोका

बदनावर टीआई दीपक सिंह चौहान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस इन दिनों जिले में वाहन चेकिंग का अभियान चला रही है। इस दौरान सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सफेद रंग की होंडा सिटी कार में दो युवक बड़ी मात्रा में नकदी लेकर जा रहे हैं। सूचना के बाद कार्रवाई के लिए टीम बनाकर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर गुजरात पासिंग कार GJ 20 CA-7000 को रोका गया। कार चालक दिव्य जैन और साथी रितेश जैन से पूछताछ की गई, लेकिन दोनों ने ठीक से जवाब नहीं दे पाए।

टीआई ने आयकर विभाग को दी सूचना

पुलिस को दोनों पर शंका हुई तो गाड़ी की तलाशी ली गई। इस दौरान कार के अंदर एक सफेद रंग के थैले में 80 लाख रुपए भरे मिले। पुलिस ने रुपए जब्त कर दोनों को थाने ले आई। पूछताछ में दोनों नकदी कहां से लाए और कहां ले जा रहे थे। इस बारे में पुख्ता दस्तावेज नहीं दिखा पाए, जिसके चलते राशि जब्त कर ली गई। वहीं बदनावर टीआई ने आगे की कार्रवाई के लिए आयकर अधिकारी को सूचना दे दी है।

ये भी पढ़ें- New Criminal Laws : नए कानून लागू करने पर CM डॉ. मोहन यादव का बयान, अब पट्टी बांधकर नहीं, आंख खोलकर होगा न्याय

संबंधित खबरें...

Back to top button