Manisha Dhanwani
5 Oct 2025
Manisha Dhanwani
3 Oct 2025
Mithilesh Yadav
2 Oct 2025
Mithilesh Yadav
30 Sep 2025
Mithilesh Yadav
29 Sep 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव सामने आया है। टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा की जगह अब शुभमन गिल को वनडे टीम की कमान सौंपी गई है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का ऐलान करते हुए चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर ने इस बदलाव की घोषणा की। उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज टीम का हिस्सा बने रहेंगे, लेकिन अब कप्तान की भूमिका गिल निभाएंगे। इस फैसले के साथ ही भारतीय वनडे क्रिकेट में “रोहित शर्मा एरा” का अंत हो गया है। इसी बीच भारत के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर का कहना है कि जल्द और भी 'बैड न्यूज' आ सकती है(
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इस बदलाव पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह बदलाव केवल शुरुआत है, आगे रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों के लिए “बैड न्यूज” आ सकती है। मीडिया से बातचीत में गावस्कर ने कहा- अगर आप यह नहीं बता सकते कि अगले दो साल में आप विश्व कप के लिए तैयार होंगे या नहीं, तो आपको और बुरी खबरों के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर दोनों सीनियर खिलाड़ी अपने भविष्य को लेकर स्पष्ट नहीं हैं, तो चयन समिति युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताएगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम घोषित करते समय अजित अगरकर ने बताया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वे 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं। अगरकर ने दोनों को सुझाव दिया कि वे अपनी फिटनेस और फॉर्म बनाए रखने के लिए घरेलू टूर्नामेंट, जैसे विजय हजारे ट्रॉफी, में हिस्सा लें। चयन समिति का यह कदम आने वाले समय में रोहित और कोहली की वनडे टीम में भूमिका को लेकर संकेत देता है।
रोहित शर्मा अब भारतीय वनडे टीम के कप्तान नहीं रहेंगे। गिल को कप्तान बनाने का फैसला टीम के भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। हालांकि, रोहित बतौर सीनियर बल्लेबाज टीम का हिस्सा बने रहेंगे और उनका अनुभव युवा टीम को मार्गदर्शन देगा। खबरों के मुताबिक, यह फैसला 2027 वर्ल्ड कप की तैयारी और कप्तानी में पीढ़ी परिवर्तन की दिशा में उठाया गया कदम है।
गावस्कर का कहना है कि आने वाले दो वर्षों में भारत के पास बहुत कम वनडे मुकाबले हैं। अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में ज्यादातर द्विपक्षीय सीरीज में टेस्ट और टी20 मैच शामिल हैं। ऐसे में अगर रोहित साल में केवल 5 से 7 वनडे खेलते हैं, तो उनके लिए विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट की तैयारी अधूरी रहेगी। गावस्कर ने कहा- अगर रोहित और कोहली सिर्फ वनडे खेलना चाहते हैं, तो उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर अभ्यास करना होगा। यही उनके करियर को आगे बढ़ाने का रास्ता है।
गावस्कर ने कहा कि चयन समिति ने यह फैसला भविष्य की रणनीति को ध्यान में रखकर लिया है। रोहित ने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है-चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप जीत उनके नेतृत्व में आई। लेकिन दो साल आगे की सोचते हुए एक युवा कप्तान को तैयार करना जरूरी है। शुभमन गिल के रूप में चयन समिति ने उसी दिशा में कदम बढ़ाया है।
2027 वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम को सीमित वनडे मैच खेलने हैं, इसलिए अब टीम मैनेजमेंट और चयन समिति का फोकस नए कप्तान को स्थिरता और अनुभव देने पर होगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम में जगह बनाए रखने के लिए लगातार प्रदर्शन और घरेलू क्रिकेट में भागीदारी जरूरी होगी। गावस्कर का बयान यह संकेत देता है कि आने वाले महीनों में भारतीय टीम की सीनियर जमात के लिए कठिन फैसले हो सकते हैं।