भोपाल में B.Tech स्टूडेंट ने की आत्महत्या, दोस्त की वादा खिलाफी से था परेशान, उधार नहीं लौटाया तो....
Publish Date: 13 Mar 2025, 7:22 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बीटेक छात्र ने अपने मित्र की वादा खिलाफी से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पैसे न लौटाने से था परेशान
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रीवा निवासी 18 वर्षीय सत्यम द्विवेदी भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र के रमा नगर में किराये के मकान में रहता था। वह एक निजी कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र था। बताया जा रहा है कि सत्यम ने अपने एक मित्र को कुछ पैसे दिए थे, लेकिन मित्र ने पैसे लौटाने का वादा करके भी उन्हें नहीं लौटाया। इसी बात से आहत होकर उसने फांसी लगा ली।
मां से बात करने के बाद उठाया कदम
मिली जानकारी के अनुसार, सत्यम ने बुधवार रात आत्महत्या से पहले अपनी मां से बात की थी। इसके बाद उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली। जब घटना की सूचना मकान मालिक और अन्य लोगों को मिली तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
सुसाइड नोट में लिखी आपबीती
पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपने दोस्त द्वारा पैसे न लौटाने की बात लिखी है। उसने यह भी उल्लेख किया कि वह मानसिक रूप से इस स्थिति से काफी प्रभावित और तनावग्रस्त था।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर आज पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और मृतक के मित्र से भी पूछताछ की जा रही है।
वर्तमान में पीपुल्स समाचार के डिजिटल विंग यानी 'पीपुल्स अपडेट' में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।...Read More