
एक्टर आयुष शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया कि पहली बार उन्होंने अर्पिता को रेस्त्रां में देखा था। दोनों को कॉमन फ्रेंड ने मिलवाया था। आयुष ने कहा, मैंने अर्पिता के बारे में बहुत कुछ सुना था। रेस्त्रां में वो एक बेंच पर बैठी थी और उसके पैर जमीन तक नहीं पहुंच रहे थे। वो वैसे ही पैर लटकाए बैठी थी और आर्डर दे रही थी। मैं उसकी क्यूटनेस से इंप्रेस हो गया। आयुष कहते हैं कि वो भले ही सख्त दिखतीं हों, लेकिन दिल से नरम हैं।