
इंदौर। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार से मंदिर आम लोगों के लिए खोल दिया गया है और दर्शन शुरू हो चुके हैं। रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। अयोध्या में दर्शन के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु पहुंचे हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश के सभी दर्शनार्थियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।
सप्ताह में एक दिन चलेगी ट्रेन
दरअसल, इंदौर-अयोध्या-इंदौर आस्था स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल मंगलवार को जारी कर दिया गया है। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी। ये ट्रेन 23 घंटे 10 मिनट में इंदौर से अयोध्या पहुंचाएगी। इसकी एवरेज स्पीड जाते समय 48 किमी प्रति घंटा होगी। वापसी में 50 किमी की स्पीड रहेगी। इसका फाइनल शेड्यूल वेस्टर्न रेलवे ने जारी कर डीआरएम को तैयारी के लिए कह दिया है। इस इंदौर अयोध्या नई ट्रेन के लिए सिर्फ एक रैक मिला है। इसका मतलब यही ट्रेन आना-जाना दोनों करेगी।
इंदौर-अयोध्या-इंदौर आस्था स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल जारी, ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी। 23 घंटे 10 मिनट में इंदौर से अयोध्या पहुंचाएगी ट्रेन, पहली ट्रेन इंदौर से 10 फरवरी को होगी रवाना, देखें शेड्यूल#IndoreAyodhyaTrain #AsthaSpecialTrain #RamMandirPranPrathistha #RamRam… pic.twitter.com/vNj6YyLTjF
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) January 23, 2024
रतलाम जंक्शन से उज्जैन पहुंचेगी ट्रेन
जानकारी के मुताबिक, पहली ट्रेन इंदौर से 10 फरवरी को रवाना होगी। यह ट्रेन मुख्य रूप से रतलाम, उज्जैन, बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर) बीना, झांसी होते हुए अयोध्या पहुंचेगी। यही ट्रेन 12 फरवरी को इसी रूट से इंदौर के लिए वापस रवाना होगी। ट्रेन हर शनिवार दोपहर 1 बजे इंदौर से रवाना होगी। वह सबसे पहले रतलाम जंक्शन जाएगी वहां से घूम कर उज्जैन पहुंचेगी। इसके बाद आगे के लिए रवाना होगी और रविवार दोपहर 12.10 अयोध्या पहुंचेगी। अयोध्या से वापसी के लिए हर सोमवार रात 9.50 बजे रवाना होगी। मंगलवार रात 8.05 बजे इंदौर पहुंचेगी।
भोपाल नहीं आएगी ट्रेन
बता दें वेस्टर्न रेलवे द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, यह ट्रेन राजधानी भोपाल नहीं जाएगी। वहीं भोपाल से अयोध्या के लिए जाने वाले यात्रियों को बैरागढ़ (संत हिरदाराम स्टेशन) से ट्रेन पकड़नी पड़ेगी।
ये भी पढ़ें- Ram Mandir Darshan : प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला के दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब, राम पथ पर वाहनों की एंट्री बंद