ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर समेत 4 राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव, चुनाव आयोग ने दिए वोटर लिस्ट अपडेट करने के निर्देश

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में चुनाव की तैयारियां शुरू होने की घोषणा की थी। इसके एक दिन बाद भारत चुनाव आयोग (ECO) ने शुक्रवार को राज्य की मतदाता सूची में विशेष संक्षिप्त संशोधन का आदेश दिया। चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और तीन अन्य राज्यों- महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में वोटर्स लिस्ट में अपडेशन को लेकर आदेश जारी कर दिया है। इसी के साथ ही आयोग इन राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।

अपडेशन 20 अगस्त तक पूरा होना है

मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए पात्रता की तिथि 1 जुलाई, 2024 तय की गई है। हाल में हुए लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची को एक जनवरी से अद्यतन किया गया है। चुनाव आयोग ने पत्र में कहा गया है कि संशोधन अभ्यास 25 जुलाई से शुरू होगा और 20 अगस्त को समाप्त होगा।

जम्मू-कश्मीर में 2018 से सरकार भंग

तीनों राज्यों में मौजूदा विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमशः हरियाणा में 3 नवंबर, महाराष्ट्र में 26 नवंबर और झारखंड में 5 जनवरी, 2025 को समाप्त होने जा रहा है। इन विधानसभाओं के चुनाव उनके कार्यकाल पूरा होने से पहले कराए जाने हैं। आयोग ने कहा कि इसके अलावा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद नए सदन के गठन के लिए जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा चुनाव भी कराए जाने हैं। जबकि जम्मू-कश्मीर में 2018 से सरकार भंग हैं। यहां पर राष्ट्रपति शासन है। यहां आखिरी बार 2014 में चुनाव हुए थे। जब BJP-PDP का अलायंस टूटा तो सरकार भंग हो गई।

चुनाव आयोग ने कहा, ‘‘हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में जम्मू एवं कश्मीर के लोगों की भारी भागीदारी को देखते हुए, आयोग ने केंद्र शासित प्रदेश में मतदाता सूचियों को एक जुलाई, 2024 की पात्रता तिथि के तहत अद्यतन करने का भी निर्देश दिया है।”

जम्मू-कश्मीर में साल के अंत में होंगे चुनाव

चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजे पत्र में कहा गया है कि राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा के लिए चुनाव कराये जायेंगे और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम- 1950 की धारा 21 (2) में प्रावधान है कि विधानसभा के प्रत्येक आम चुनाव से पहले अर्हता तिथि के संदर्भ में मतदाता सूची में संशोधन किया जाएगा।

जल्द जम्मू-कश्मीर की नई सरकार चुनेंगे : मोदी

गौरतलब है कि पिछले साल हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग को 30 सितंबर तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश दिया था। इससे पहले प्रधानमंत्री ने गुरुवार को श्रीनगर में एसकेआईसीसी में‘युवाओं को सशक्त बनाना, जम्मू-कश्मीर को बदलना’ कार्यक्रम में कहा था कि राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। उन्होंने कहा,‘‘जम्मू कश्मीर के लोग स्थानीय स्तर पर अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे और उनके माध्यम से समस्याओं के समाधान के तरीके खोजेंगे। इसलिए विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वह दिन दूर नहीं जब आप अपने वोट से जम्मू-कश्मीर की नई सरकार चुनेंगे। वह दिन जल्द ही आयेगा जब जम्मू-कश्मीर एक बार फिर राज्य के रूप में अपना भविष्य गढ़ेगा।”

ये भी पढ़ें- International Yoga Day : श्रीनगर में PM मोदी ने किया योग, कश्मीरी महिलाओं के साथ ली सेल्फी, बोले- नई योग इकोनॉमी को बढ़ते देख रही दुनिया

संबंधित खबरें...

Back to top button