Aakash Waghmare
4 Nov 2025
Peoples Reporter
3 Nov 2025
एशिया कप 2025 को लेकर लंबे समय से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन अब अच्छी खबर सामने आई है। इस साल का एशिया कप दुबई और अबू धाबी में आयोजित होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह टूर्नामेंट 5 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक खेला जाएगा।
अब तक यह भी साफ नहीं था कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में खेलेगी या नहीं, लेकिन अब खबर है कि भारत-पाकिस्तान समेत कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों में शामिल होंगी-
भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ओमान, यूएई और हॉन्ग कॉन्ग।
अब तक एशिया कप का पूरा शेड्यूल जारी नहीं हुआ है, इसलिए यह साफ नहीं है कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच इस टूर्नामेंट में होगा या नहीं। इससे पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भी दोनों टीमों के बीच मैच नहीं हो सका था, क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों ने खेलने से इनकार कर दिया था।
एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। पिछली बार यह टूर्नामेंट ODI फॉर्मेट में हुआ था और भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया था।
इस बार एशिया कप में विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ी नहीं खेलेंगे, क्योंकि ये सभी टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में भारत की टीम युवा खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है।