Aakash Waghmare
4 Nov 2025
Peoples Reporter
3 Nov 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2025 को लेकर लंबे समय से चल रहा विवाद अब लगभग खत्म होता नजर आ रहा है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट 10 सितंबर 2025 से शुरू हो सकता है और इसे हाईब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किया जाएगा। इस मॉडल के अनुसार, पाकिस्तान के मैच तटस्थ वेन्यू (UAE) में खेले जाएंगे, जबकि बाकी टीमों के मुकाबले भारत में आयोजित हो सकते हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव और हालिया पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर, भारत ने पाकिस्तान जाकर खेलने से इनकार कर दिया है। इसी कारण ACC इस बार भी हाईब्रिड मॉडल को अपनाने की तैयारी में है, जिसमें भारत-पाक मुकाबले किसी न्यूट्रल वेन्यू (संभवत: UAE) में कराए जाएंगे।
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने टूर्नामेंट कराने का मन बना लिया है और जुलाई के पहले सप्ताह में टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी किया जा सकता है। T-20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 6 टीमें-भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और UAE के शामिल होने की संभावना है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बढ़ा था, जिससे एशिया कप 2025 के आयोजन पर संशय बना हुआ था। भारत ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय मैचों से इनकार किया था, लेकिन ICC और ACC की मध्यस्थता के बाद अब हाईब्रिड मॉडल पर सहमति बनती दिख रही है।
पिछले साल भी एशिया कप 2023 हाईब्रिड मॉडल पर खेला गया था। तब भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार किया था और मुकाबले श्रीलंका में कराए गए थे। ICC ने इस मॉडल को मान्यता देते हुए कहा था कि भारत-पाक मुकाबले तटस्थ स्थानों पर हो सकते हैं, यदि सुरक्षा या राजनीतिक कारणों से दोनों देश एक-दूसरे की सरजमीं पर नहीं खेल सकते।
अगर सभी स्थितियां अनुकूल रहीं और ACC अपनी योजना पर कायम रही, तो क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच देखने को मिलेगा। हालांकि यह मैच भारत या पाकिस्तान में न होकर UAE जैसे तटस्थ मैदान पर खेला जाएगा।