Shivani Gupta
17 Sep 2025
Shivani Gupta
16 Sep 2025
Manisha Dhanwani
15 Sep 2025
Manisha Dhanwani
15 Sep 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2025 में क्रिकेट फैंस को एक बार फिर भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला देखने को मिलेगा। बुधवार को पाकिस्तान ने यूएई को 41 रनों से हराकर सुपर-4 में जगह बना ली। भारत पहले ही सुपर-4 में क्वालिफाई कर चुका था। अब दोनों टीमें 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। लेकिन इस बार मुकाबले से ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही है कि, क्या भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाएंगे या नहीं।
पाकिस्तान ने बुधवार को यूएई को हराकर सुपर-4 में एंट्री पक्की की। इस जीत के साथ ही ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान दोनों की राह साफ हो गई, जबकि ओमान और यूएई टूर्नामेंट से बाहर हो गए। भारत ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर पहले ही अगले दौर का टिकट कटवा लिया था।
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने सुपर-4 के मुकाबलों का शेड्यूल पहले ही घोषित कर दिया था। इसमें ग्रुप-ए से आने वाली टीमों को A1 और A2 नाम दिया गया है। शेड्यूल के मुताबिक A1 और A2 का मैच 21 सितंबर को होना है। चूंकि ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान क्वालिफाई हुए हैं, इसलिए अब यह महामुकाबला तय हो गया है।
14 सितंबर को हुए लीग मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी थी। उस मुकाबले के दौरान विवाद भी हुआ। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया। मैच खत्म होने के बाद भी सूर्या और शिवम दुबे सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताते हुए आईसीसी से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
भारतीय खिलाड़ियों का यह रवैया पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ा था। सूर्या ने साफ कहा था कि, कुछ मुद्दे खेल भावना से ऊपर होते हैं और वे शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं। टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने भी इसी रुख का समर्थन किया था। ऐसे में 21 सितंबर को होने वाले मैच से पहले फिर यही सवाल उठ रहा है कि, क्या इस बार भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी टीम से हाथ मिलाएंगे या अपने पुराने फैसले पर कायम रहेंगे।
कुल मैच: 14
भारत जीता: 11
पाकिस्तान जीता: 3
भारत और पाकिस्तान का सुपर-4 मुकाबला 21 सितंबर की रात 8 बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। करोड़ों फैंस इस मैच का इंतजार कर रहे हैं। खेल के रोमांच के साथ ही हाथ मिलाने का विवाद भी सुर्खियों में रहेगा। अगर भारतीय खिलाड़ी हाथ मिलाने से इनकार करते हैं, तो यह एक बार फिर बड़ा राजनीतिक और खेल से परे का मुद्दा बन सकता है।