Manisha Dhanwani
19 Sep 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज मैच में भारत और ओमान के बीच खेलते समय भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल को गंभीर चोट लगी। यह हादसा तब हुआ जब ओमान की पारी के 15वें ओवर में हामिद मिर्जा का शॉट रोकने के लिए अक्षर मिड-ऑफ से दौड़ते हुए आए। कैच लेने की कोशिश में गेंद उनके हाथ से छूट गई और संतुलन बिगड़ने के कारण वे जमीन पर गिर पड़े। गिरने के कारण उनके सिर और गर्दन में चोट आई और उन्हें फिजियो की मदद से मैदान से बाहर जाना पड़ा।
अक्षर ने भारत की पारी में नंबर 5 पर आकर 13 गेंदों में 26 रन बनाए और संजू सैमसन के साथ चौथे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की। उन्होंने केवल एक ओवर गेंदबाजी की, जिसमें चार रन दिए। भारत ने ओमान को 21 रनों से हराकर ग्रुप स्टेज का अंतिम मैच जीत लिया।
सुपर-4 में भारत का अगला मुकाबला 21 सितंबर को पाकिस्तान से है। फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने कहा कि अक्षर फिलहाल "ठीक" हैं, लेकिन केवल 48 घंटे का समय होने के कारण उनकी उपलब्धता पर संशय है। अगर अक्षर पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाते हैं, तो टीम को रणनीति में बदलाव करना पड़ेगा।
मैच के बाद टी. दिलीप ने बताया कि अक्षर को चोट लगी है, लेकिन उनका हाल फिलहाल ठीक है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ आराम की सलाह दी जाएगी या नहीं।
अक्षर की जगह भारतीय टीम के पास स्टैंडबाय खिलाड़ी रियान पराग और वॉशिंगटन सुंदर हैं, जिन्हें जरूरत पड़ने पर टीम में शामिल किया जा सकता है।
सुपर-4 राउंड 20 सितंबर से शुरू होकर 26 सितंबर तक खेला जाएगा। सभी मैच दुबई और अबू धाबी में होंगे।
20 सितंबर: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (दुबई)
21 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)
23 सितंबर: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (अबू धाबी)
24 सितंबर: भारत बनाम बांग्लादेश (दुबई)
25 सितंबर: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (दुबई)
26 सितंबर: भारत बनाम श्रीलंका (दुबई)
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा, जिसमें अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें आमने-सामने होंगी।