Mithilesh Yadav
28 Sep 2025
Mithilesh Yadav
27 Sep 2025
Peoples Reporter
25 Sep 2025
दुबई। क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। एशिया कप 2025 का महामुकाबला आज यानी 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होगा। भारतीय समयानुसार यह मैच रात 8 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस शाम 7:30 बजे होगा। टूर्नामेंट के पूरे इतिहास में यह पहला मौका है जब भारत और पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने होंगे। ऐसे में यह मुकाबला सिर्फ खिताब ही नहीं, बल्कि गर्व और प्रतिष्ठा का सवाल भी बनने जा रहा है।
टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है। ग्रुप मुकाबले और सुपर-4 दोनों में भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी- पहले 7 विकेट से और फिर 6 विकेट से। बल्लेबाजी में ओपनर अभिषेक शर्मा शानदार फॉर्म में रहे हैं, जबकि गेंदबाजी में कुलदीप यादव तुरुप का इक्का साबित हुए हैं।
दूसरी ओर, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई। कप्तान सलमान अली आगा के नेतृत्व में टीम ने भले कुछ संघर्ष किया हो, लेकिन निर्णायक मौके पर अच्छा प्रदर्शन कर फाइनल तक का सफर तय किया।
भारत की संभावित प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर शिवम दुबे की वापसी लगभग तय है। इन्हें श्रीलंका के खिलाफ आराम दिया गया था। इनके आने से हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह बाहर बैठ सकते हैं। अभिषेक शर्मा और हार्दिक पंड्या पूरी तरह फिट हैं और खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।
पाकिस्तान की टीम में किसी बदलाव की संभावना नहीं है। बांग्लादेश के खिलाफ जीत दिलाने वाले ही खिलाड़ी इस बार भी फाइनल में उतर सकते हैं। हालांकि टीम की सबसे बड़ी चिंता उसका कमजोर बैटिंग ऑर्डर है। सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान फॉर्म में हैं, लेकिन सैम अयूब चार बार शून्य पर आउट होकर चर्चा में हैं।
सलमान अली आगा (कप्तान), साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद और हारिस रऊफ।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए संतुलित मानी जाती है। शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है, वहीं जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा स्पिनरों का रोल अहम होगा। मौसम साफ रहने की संभावना है, इसलिए बारिश से मैच प्रभावित होने का खतरा नहीं है।
भारत की ओर से अभिषेक शर्मा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं और उन पर एक बार फिर रन बरसाने की जिम्मेदारी होगी। गेंदबाजी में कुलदीप यादव की स्पिन पाकिस्तान के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है। वहीं जसप्रीत बुमराह की वापसी टीम इंडिया की गेंदबाजी को और धारदार बना देगी।
पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ नई गेंद से भारत के सलामी बल्लेबाजों को रोकने की कोशिश करेंगे। बल्लेबाजी में कप्तान सलमान अली आगा टीम के भरोसे का केंद्र होंगे।
भारतीय फैंस इस हाई-वोल्टेज मैच का सीधा प्रसारण Sony Sports Network पर देख सकते हैं। वहीं डिजिटल दर्शक इसे Sony LIVE और FanCode ऐप पर लाइव स्ट्रीम कर पाएंगे।
40 साल से ज्यादा पुराने एशिया कप इतिहास का यह सबसे बड़ा फाइनल होने जा रहा है। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या भारत अजेय रहते हुए खिताब पर कब्जा करेगा या फिर पाकिस्तान नया इतिहास रचेगा।