
एंटरटेनमेंट डेस्क। नितेश तिवारी की रामायणम् में रणबीर कपूर ‘राम’ के किरदार में नजर आएंगे। वहीं अरुण गोविल दशरथ का किरदार निभाते दिखेंगे। ये वहीं अरुण हैं जिन्होंने 1987 की ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाया था। अरुण गोविल को राजा दशरथ के रूप में देखना दर्शकों के लिए एक नया अनुभव होगा।
दशरत के रोल पर बोली दीपिका
रामायणम् में अरुण गोविल की कास्टिंग पर दीपिका ने कहा मैंने उन्हें बतौर राम ही देखा है और खुद को सीता के रोल में। मेरे लिए उन्हें दशरत के रोल में देखना थोड़ा समझ से बाहर है… लेकिन मेरे ख्याल से ये अरुण की अपनी चॉइस है। लोग कैसा महसूस करेंगे उन्हें दशरथ बने देखना, ये बेहद पर्सनल फीलिंग होगी। किसी किरदार की इमेज तोड़ना बेहद मुश्किल होगा ।
दीपिका को नहीं किया अप्रोच
दीपिका ने इंटरव्यू में कहा उन्हें कभी ‘रामायणम्’ के लिए अप्रोच नहीं किया गया था। वो कहती हैं, एक बार मैंने सीता का रोल प्ले कर लिया। इसलिए मुझे नहीं लगता मैं रामायण में कोई और किरदार कभी भी निभा सकती हूं। ये कुछ ऐसा है जिसके बारे में श्योर नहीं हूं। अगर मुझे महाभारत या शिव पुराण में कुछ करने का मौका मिला, तो मैं उसके बारे में फिर भी सोच सकती हूं, लेकिन ‘रामायणम्’ फिल्म में काम करने को नहीं सोच सकती ।
यह है ‘रामायणम्’ की स्टारकास्ट
रामायण में रणबीर कपूर के अलावा साई पल्लवी, सनी देओल और यश के साथ कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं। लक्ष्मण की भूमिका में रवि दुबे हैं, जबकि कैकेयी की भूमिका में लारा दत्ता हैं। शूर्पणखा की भूमिका में रकुल प्रीत सिंह देखने को मिलेगी, वही दशरत का रोल अरूण गोविल निभा रहे है।
दिवाली पर रिलीज होगी रामायणम्
रामायणम् को बड़े लेवल पर तैयार किया जा रहा है। फिल्म का बजट 835 करोड़ रुपए बताया जा रहा है, फिल्म के दो पार्ट रहेंगे। पहला पार्ट दिवाली 2026 को रिलीज किया जाएगा, वही दूसरा पार्ट 2027 दिवाली में रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- MP हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : प्रमोशन में आरक्षण पर रोक, 15 जुलाई को अगली सुनवाई