तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार सुबह सेना का एक Mi-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है, जिसमें सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी भी मौजूद थे। इस हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक, अब तक 11 शव बरामद किए गए हैं, जो बुरी तरह जल चुके हैं।
[embed]https://twitter.com/ANI/status/1468498247261966336?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1468498247261966336%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fnational%2Fstory-helicopter-crash-in-tamil-nadu-cds-bipin-rawat-also-on-board-5275736.html[/embed]
चौपर पूरी तरह से जलकर खाक हुआ
हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो चुका है। फिलहाल यह मालूम नहीं चल पाया है कि सेना का हेलिकॉप्टर मौसम खराब होने के कारण क्रैश हुआ या फिर किसी तकनीकी खराबी के कारण। भारतीय वायुसेना ने भी इस घटना पर ट्वीट कर पुष्टि की है कि जनरल रावत इस हेलिकॉप्टर में सवार थे। इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हादसे के बाद का जो वीडियो सामने आया है, उसमें चौपर पूरी तरह से जलकर खाक हुआ दिख रहा है। ऐसे में यह भीषण हादसा तमाम आशंकाओं को भी जन्म देता है।
[embed]https://twitter.com/IAF_MCC/status/1468496444063576065?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1468496444063576065%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Findia%2Farmy-chopper-crashes-in-tamil-nadu-coonoor-cds-bipin-rawat-wife-madhulika-and-senior-officials-onboard-2012889[/embed]
हेलिकॉप्टर में ये लोग थे सावार
क्रैश हुए हेलिकॉप्टर में सेना के कई अधिकारी मौजूद थे। इसमें सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, गुरसेवक सिंह, जितेंद्र कुमार, विवेक कुमार, बी साई तेजा और हवलदार सतपाल शामिल थे। एमआई-17 हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल ट्रांसपोर्टेशन के लिए किया जाता है।