Manisha Dhanwani
1 Jan 2026
Manisha Dhanwani
1 Jan 2026
अररिया। बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के बीच गुरुवार को अररिया में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और एक छोटे बच्चे के बीच की हल्की-फुल्की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चुनावी भीड़भाड़ और भाषणों के बीच यह छोटा-सा पल लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक 6 साल का मुस्कुराता हुआ बच्चा राहुल गांधी के पास आता है और उनसे सहज भाव में पूछता है- 'आप शादी कब कर रहे हैं?' इस पर राहुल गांधी भी मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं, 'अभी तो काम कर रहा हूं, जब काम खत्म हो जाएगा तो कर लूंगा।' उनका यह जवाब सुनकर वहां मौजूद लोग हंस पड़ते हैं, और राहुल गांधी बच्चे के सिर पर प्यार से हाथ फेरते हैं।
बातचीत यहीं खत्म नहीं हुई। राहुल गांधी ने भी मज़ाकिया लहजे में बच्चे से पलटकर पूछा, 'और तुम कब शादी करोगे?'
बच्चे ने शरमाते हुए मुस्कुरा दिया और पूरा माहौल हल्का-फुल्का और भावनात्मक बन गया। यह छोटा-सा संवाद चुनावी रैलियों की गरमाहट के बीच एक मानवीय लम्हा बन गया।
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। कई यूजर्स ने इसे राहुल गांधी का सबसे रिलेटेबल और दिल छूने वाला पल बताया है। लोगों ने कहा कि इस तरह के मानवीय व्यवहार राजनीति को जनता के करीब लाते हैं।
यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी की शादी को लेकर चर्चा हुई हो। इससे पहले भी दिल्ली की एक मिठाई की दुकान पर मालिक ने उनसे मजाकिया लहजे में कहा था- राहुल जी, जल्दी शादी कर लीजिए ताकि आपकी शादी की मिठाइयों का ऑर्डर हमें भी मिले। तब भी कांग्रेस नेता ने मुस्कुराकर जवाब दिया था और यह बातचीत मीडिया में सुर्खियां बनी थी।
इस बीच, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड 64.7% मतदान हुआ है- जो राज्य के हालिया चुनावों में सबसे अधिक है। अब दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी और परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हुआ है, जिनमें कई बड़े नेताओं की साख दांव पर लगी है।