Peoples Reporter
18 Oct 2025
टेक्नोलॉजी डेस्क। Apple के बहुप्रतीक्षित फोल्डेबल iPhone को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें इस डिवाइस के कैमरा स्पेसिफिकेशंस और अन्य प्रमुख फीचर्स को लेकर अहम खुलासे हुए हैं। माना जा रहा है कि यह फोल्डेबल iPhone जिसे फिलहाल iPhone Fold के नाम से पुकारा जा रहा है, अगले साल यानी 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। अब तक सामने आई जानकारियों के अनुसार, यह डिवाइस न सिर्फ डिजाइन में खास होगा, बल्कि इसकी तकनीकी खूबियां भी इसे Apple के प्रीमियम प्रोडक्ट्स में शामिल करेंगी।
चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक्टिव प्रसिद्ध लीकस्टर Digital Chat Station के अनुसार, Apple इस फोल्डेबल iPhone में डुअल 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप देने जा रहा है। यह जानकारी पहले भी विश्लेषक मिंग-ची कुओ द्वारा दी गई थी, लेकिन अब कैमरा रिजोल्यूशन की पुष्टि हुई है। यह वही कैमरा रिजोल्यूशन है जो अभी iPhone 16 Pro मॉडल्स में मिलता है, जिसमें एक 48MP मेन कैमरा और एक 48MP अल्ट्रा वाइड कैमरा शामिल है।
Apple इस डिवाइस को अपने Pro लाइनअप की बराबरी पर लाना चाहता है ताकि इसकी लगभग $2,000 यानी 1.65 लाख रुपए की अनुमानित कीमत को उचित ठहराया जा सके। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस फोल्डेबल डिवाइस का मुख्य कैमरा iPhone 16 की तरह Fusion तकनीक को सपोर्ट करेगा, जिससे एक ही सेंसर से 24mm, 28mm और 35mm फोकल लेंथ की इमेज कैप्चर की जा सकेगी। हालांकि, टेलीफोटो लेंस की संभावना कम बताई जा रही है, जिसका कारण सीमित जगह होना हो सकता है।
फोल्डेबल iPhone के कैमरा सेटअप की बात करें, तो यह सामने की तरफ दो तरह के फ्रंट कैमरा से लैस होगा। एक अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा अनफोल्डेड मोड में और एक होल-पंच कैमरा फोल्डेड मोड के लिए उपलब्ध होगा। इससे यह स्पष्ट होता है कि Apple इस फोल्डेबल डिवाइस को हर स्थिति में हाई-एंड यूजर एक्सपीरियंस देने की योजना बना रहा है।
इस फोल्डेबल iPhone में बाहर की तरफ 5.5 इंच की डिस्प्ले होगी, जिसका रेजोल्यूशन 2,088 x 1,422 पिक्सल बताया जा रहा है, जबकि अंदर की ओर 7.8 इंच की फोल्डेबल डिस्प्ले होगी, जिसकी रेजोल्यूशन 2,713 x 1,920 पिक्सल होगी। हालांकि Digital Chat Station के ताजा दावे के अनुसार, Apple अब एक 7.6 इंच की डिस्प्ले को भी टेस्ट कर रहा है।
विश्लेषकों का कहना है कि जब एक डिवाइस Foxconn के NPI (New Product Introduction) फेज में पहुंच जाता है, तब उसमें डिस्प्ले साइज़ जैसे बड़े बदलाव असामान्य होते हैं। इसी वजह से कई विशेषज्ञों को 7.6 इंच की बात पर संदेह है।
यह फोल्डेबल iPhone Face ID के बजाय Side बटन में इंटीग्रेटेड Touch ID के साथ आएगा। साथ ही इसमें लीक्विड मेटल बेस्ड क्रीज-फ्री हिंग मैकेनिज़्म इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे बार-बार खोलने और बंद करने पर भी स्क्रीन पर निशान नहीं आएंगे। इसकी बॉडी टाइटेनियम चेसिस से बनी होगी, जो इसे हल्का और मजबूत बनाएगी। इसके अलावा, डिवाइस में वही हाई डेंसिटी बैटरी सेल्स उपयोग किए जाएंगे जो कि आगामी iPhone 17 Air में भी होने की उम्मीद है।
फिलहाल Apple ने इस डिवाइस के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि इसका मास प्रोडक्शन 2026 की दूसरी छमाही में शुरू होगा। वहीं, ब्लूमबर्ग के रिपोर्टर मार्क गुरमन ने हाल ही में कहा था कि Apple इस डिवाइस को अगले साल यानी 2026 में ही लॉन्च कर सकता है।