Manisha Dhanwani
18 Jan 2026
Aniruddh Singh
18 Jan 2026
Shivani Gupta
18 Jan 2026
Aniruddh Singh
17 Jan 2026
Manisha Dhanwani
17 Jan 2026
क्यूपर्टिनो। एप्पल ने 9 सितंबर 2025 को भारतीय समय के अनुसार रात 10:30 बजे शुरु हुए अपने सालाना आव-ड्रापिंग इवेंट में बहुप्रतीक्षित आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस बार कंपनी ने बड़े अपडेट के साथ चार नए मॉडल पेश किए हैं-आईफोन 17, आईफोन 17 एयर, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स। साथ ही एप्पल वॉच सीरीज 11, एप्पल वॉच अल्ट्रा 3 और नए एयरपॉड्स प्रो 3 को भी बाजार में उतारा गया। एप्पल ने अपना सबसे पतला आईफोन 17 एयर केवल 5.6एमएम पतला है। इसकी शुरुआती कीमत 1.20 लाख रुपए है। आईफोन 17 का बेस मॉडल 128जीबी भारतीय बाजार में 82,900 रुपए जबकि 512 जीबी मॉडल 1,02,900 रुपए है। इसके अलावा,इवेंट में एयरपॉड 3 प्रो पेश किया गया है, इसकी खस बात है कि इसमें रियल-टाइम ट्रांसलेशन फीचर दिया गया है। यह हार्ट रेट सेंसर वाला पहला वायरलेस ईयरबड है। इसमें दुनिया का सबसे बेहतरीन इन-ईयर एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन विकल्प दिया गया है। इसकी कीमत 25,900 रुपए है। यह इवेंट कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित एप्पल मुख्यालय से आयोजित किया गया, जिसे एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट, एप्पल टीवी ऐप और यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया गया।
आईफोन 17 सीरीज में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। स्टैंडर्ड आईफोन 17 में 6.3 इंच का 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 24 एमपी फ्रंट कैमरा और पर्पल व ग्रीन जैसे नए रंग विकल्प दिए गए हैं। आईफोन 17 प्रो में हल्के एल्युमिनियम फ्रेम और 256 जीबी बेस स्टोरेज के साथ नया हॉरिजॉन्टल कैमरा बार शामिल है। आईफोन 17 प्रो मैक्स में बड़ी बैटरी के लिए थोड़ा मोटा डिजाइन दिया गया है, जिससे बैटरी लाइफ में सुधार होगा। इस बार एप्पल ने प्लस मॉडल को हटाकर आईफोन 17 एयर लॉन्च किया है, जो अब तक का सबसे पतला आईफोन है। इसकी मोटाई सिर्फ 5.5 मिमी है और इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले तथा सिंगल 48 एमपी रियर कैमरा दिया गया है।
इवेंट में एप्पल ने नए टेकवूवेन केस भी पेश किए हैं, जिनमें डिटैचेबल स्ट्रैप्स शामिल हैं। यह पिछले फाइनवूवेन सीरीज की जगह लेंगे। आईफोन 17 प्रो मैक्स को सबसे प्रीमियम मॉडल के रूप में पेश किया गया है, जिसमें 8 एक्स ऑप्टिकल जूम, 8के वीडियो रिकॉर्डिंग, बेहतर थर्मल मैनेजमेंट और वाई-फाई 7 सपोर्ट जैसी उन्नत सुविधाएं मौजूद हैं। कीमतों की बात करें तो आईफोन 17 प्रो मैक्स में चार मॉडल्स हैं इसमें आईफोन 17 से बेसिक मॉडल 128जीबी की कीमत 82,900 रु है। 512जीबी की कीमत 1,05,000 रुपए है। आईफोन एयर के 256जीबी मॉडल की कीमत 1,19,900 रखी गई है। 512जीबी 1,39,900 रुपए का होगा और 1टीबी की कीमत 1,59,900 रुपए रखी गई है। आईफोन प्रो में 256 जीबी की कीमत 1,34, 900 होगी, 512जीबी की कीमत 1,54,900 रखी गई है। इसी तरह आईफोन 17 प्रो मैक्स के 256 जीबी के बेस मॉडल की कीमत 1,49,900 रुपए तय की गई है। जबकि, 512 जीबी की कीमत 1,69,900 रुपए रखी गई है। 1टीबी की कीमत 1, 89, 900 रुपए है। 2टीबी 2,29,900 रुपए का पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: ब्रेन को एक्टिव और फोकस्ड रखने के लिए हर एज ग्रुप के मुताबिक आ रहे सुडोकू
एयरपॉड्स प्रो 3 को भी इस इवेंट में लॉन्च किया गया है। इसमें एक्टिव नॉइज कैंसलेशन क्षमता पहली पीढ़ी की तुलना में चार गुना और दूसरी पीढ़ी से दोगुनी बेहतर है। इसमें नया एयरफ्लो सिस्टम दिया गया है और पांच साइज के फोम ईयर टिप्स शामिल हैं। इसकी खास बात यह भी है कि इसमें रियल टाइम लाइव ट्रांसलेटर फीचर दिया गया है। यह 21948 रुपए से 25900 रुपए के बीच पड़ने वाला है। यह 19 सितंबर को बाजार में उपलब्ध होंगे। ये धूल और पानी से पूरी तरह सुरक्षित हैं। खास बात यह है कि इनमें हार्ट रेट सेंसर भी दिया गया है। जिससे यूजर्स अपनी सेहत पर नजर रख सकते हैं। बैटरी बैकअप को भी बढ़ाकर 8 घंटे कर दिया गया है, जो पहले 6 घंटे था।
एप्पल वॉच अल्ट्रा 3 को तेज चार्जिंग, 5जी सपोर्ट, सैटेलाइट कनेक्टिविटी और बड़े डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। वहीं, एप्पल वॉच सीरीज 11 को पतले डिजाइन और नए हेल्थ सेंसर के साथ लॉन्च किया गया। एप्पल वॉच सीरीज में वॉच एसई 3, वॉच सीरीज 11 और वॉच अल्ट्रा 3 की शुरुआती कीमत 25900 रुपए, 46900 रुपए और 89900 रुपए तय की गई है। सीरीज 11 में 24 घंटे की बैटरी लाइफ है। एसई-3 में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले है। सभी डिवाइस अपडेटेड ओएस 26 के साथ आएंगे। 12 सितंबर से आप आईफोन 17 के सभी वर्जन को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। 19 सितंबर से इनकी बिक्री शुरू होगी।
सॉफ्टवेयर अपडेट की बात करें तो आईफोन 17 सीरीज के साथ आईओएस 26 को भी पेश किया गया, जिसमें नया लिक्विड ग्लास यूआई शामिल है। यह आईओएस 7 के बाद का सबसे बड़ा डिजाइन बदलाव है। पुराने आईफोन को यह अपडेट 16 सितंबर से मिलेगा, लेकिन आईफोन एक्सएस, एक्सएस मैक्स और एक्सआर जैसे पुराने मॉडल इसमें शामिल नहीं होंगे। इस इवेंट के साथ एप्पल ने स्मार्टफोन और वियरेबल डिवाइस सेक्टर में नए मानक स्थापित कर दिए हैं, जिससे आने वाले समय में टेक्नोलॉजी की दिशा तय होगी।