Aniruddh Singh
9 Sep 2025
Aniruddh Singh
8 Sep 2025
क्यूपर्टिनो। एप्पल ने 9 सितंबर 2025 को भारतीय समय के अनुसार रात 10:30 बजे शुरु हुए अपने सालाना आ-ड्रापिंग इवेंट में बहुप्रतीक्षित आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च किया। इस बार कंपनी ने चार नए मॉडल पेश किए हैं-आईफोन 17, आईफोन 17 एयर, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स। साथ ही एप्पल वॉच सीरीज 11, एप्पल वॉच अल्ट्रा 3 और नए एयरपॉड्स प्रो 3 को भी बाजार में उतारा गया। यह इवेंट कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित एप्पल मुख्यालय से आयोजित हुआ, जिसे एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट, एप्पल टीवी ऐप और यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया गया।
आईफोन 17 सीरीज में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। स्टैंडर्ड आईफोन 17 में 6.3 इंच का 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 24 एमपी फ्रंट कैमरा और पर्पल व ग्रीन जैसे नए रंग विकल्प दिए गए हैं। आईफोन 17 प्रो में हल्के एल्युमिनियम फ्रेम और 256 जीबी बेस स्टोरेज के साथ नया हॉरिजॉन्टल कैमरा बार शामिल है। आईफोन 17 प्रो मैक्स में बड़ी बैटरी के लिए थोड़ा मोटा डिजाइन दिया गया है, जिससे बैटरी लाइफ में सुधार होगा। इस बार एप्पल ने प्लस मॉडल को हटाकर आईफोन 17 एयर लॉन्च किया है, जो अब तक का सबसे पतला आईफोन है। इसकी मोटाई सिर्फ 5.5 मिमी है और इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले तथा सिंगल 48 एमपी रियर कैमरा दिया गया है।
इवेंट में एप्पल ने नए टेकवूवेन केस भी पेश किए हैं, जिनमें डिटैचेबल स्ट्रैप्स शामिल हैं। यह पिछले फाइनवूवेन सीरीज की जगह लेंगे। आईफोन 17 प्रो मैक्स को सबसे प्रीमियम मॉडल के रूप में पेश किया गया है, जिसमें 8 एक्स आॅप्टिकल जूम, 8के वीडियो रिकॉर्डिंग, बेहतर थर्मल मैनेजमेंट और वाई-फाई 7 सपोर्ट जैसी उन्नत सुविधाएं मौजूद हैं। कीमतों की बात करें तो आईफोन 17 का बेस मॉडल 128जीबी भारतीय बाजार में 79,990 रुपए से 84,999 रुपए के बीच होगा। आईफोन 17 एयर (256जीबी) की कीमत 99,000 रुपए से 1,05,000 रुपए तक होगी। आईफोन 17 प्रो की कीमत 1,24,990 रुपए से 1,34,999 रुपए के बीच रखी गई है, जबकि आईफोन 17 प्रो मैक्स की शुरूआती कीमत 1,50,000 रुपए से 1,64,999 रुपए तक होगी।
ये भी पढ़ें: ब्रेन को एक्टिव और फोकस्ड रखने के लिए हर एज ग्रुप के मुताबिक आ रहे सुडोकू
एयरपॉड्स प्रो 3 को भी इस इवेंट में लॉन्च किया गया। इसमें एक्टिव नॉइज कैंसलेशन क्षमता पहली पीढ़ी की तुलना में चार गुना और दूसरी पीढ़ी से दोगुनी बेहतर है। इसमें नया एयरफ्लो सिस्टम दिया गया है और पांच साइज के फोम ईयर टिप्स शामिल हैं। यह \$249 की कीमत पर 19 सितंबर को बाजार में उपलब्ध होंगे। इन नए अ्र१ढङ्म२ि में कढ57 रेटिंग दी गई है, जो इन्हें धूल और पानी से अधिक सुरक्षित बनाती है। खास बात यह है कि इनमें हार्ट रेट सेंसर भी शामिल किया गया है, जिससे यूजर्स अपनी सेहत पर नजर रख सकते हैं। बैटरी बैकअप को भी बढ़ाकर 8 घंटे कर दिया गया है, जो पहले 6 घंटे था।
एप्पल वॉच अल्ट्रा 3 को तेज चार्जिंग, 5जी सपोर्ट, सैटेलाइट कनेक्टिविटी और बड़े डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। वहीं, एप्पल वॉच सीरीज 11 को पतले डिजाइन और नए हेल्थ सेंसर के साथ लॉन्च किया गया। सॉफ्टवेयर अपडेट की बात करें तो आईफोन 17 सीरीज के साथ आईओएस 26 को भी पेश किया गया, जिसमें नया लिक्विड ग्लास यूआई शामिल है। यह आएओएस 7 के बाद का सबसे बड़ा डिजाइन बदलाव है। पुराने आईफोन को यह अपडेट 16 सितंबर से मिलेगा, लेकिन आईफोन एक्सएस, एक्सएस मैक्स और एक्सआर जैसे पुराने मॉडल इसमें शामिल नहीं होंगे। इस इवेंट के साथ एप्पल ने स्मार्टफोन और वियरेबल डिवाइस सेक्टर में नए मानक स्थापित कर दिए हैं, जिससे आने वाले समय में टेक्नोलॉजी की दिशा तय होगी।