‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। कपल ने 14 दिसंबर को मुंबई के पांच सितारा होटल में सात फेरे लिए। वहीं अब अंकिता ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शादी की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और बताया कि वो अब ऑफिशियली मिसेज जैन बन गई हैं।
ऑफिशियली मिसेज जैन बन गईं हैं अंकिता
अंकिता ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “प्यार पेशेंट है, लेकिन हम नहीं हैं। सरप्राइज! अब हम ऑफिशियली मिस्टर एंड मिसेज जैन हैं।”

यह फोटोज अंकिता और विक्की के प्री वेडिंग फंक्शन की हैं जो अंकिता के घर पर आयोजित की गई थी। इसके बाद ही मेहंदी और संगीत का कार्यक्रम हुआ था।

यह फोटोज अंकिता की हल्दी सेरेमनी के हैं। जिसमें उन्होंने लाल रंग का सूट पहना था।
मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा था- ‘जो प्यार हम दोनों शेयर करते हैं उसने हमारी मेहंदी को खूबसूरत और यादगार बना दिया।’
सगाई में अंकिता ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थीं। वहीं विक्की ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था।
शादी के दिन दुल्हन के रूप में अंकिता ने गोल्डन कलर का खूबसूरत लहंगा पहना था, वहीं विक्की ने मैचिंग कर व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी हुई है।
अपने वेडिंग रिसेप्शन में अंकिता ने रेड कलर की साड़ी पहनी थी, वहीं विक्की जैन काली शेरवानी में नजर आए।
शादी से पहले इन दोनों ने प्री-वेडिंग वीडियो शूट भी करवाया था। जिसका वीडियो अंकिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फैंस के साथ शेयर किया था।
अंकिता और विक्की ने एक-दूसरे को साल 2018 में डेट करना शुरू किया था। विक्की जाने माने बिजनेसमैन हैं।