अन्यताजा खबरमनोरंजन

एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट के बेटे पैक्स का हुआ एक्सीडेंट, सिर में लगी चोट, कार से टकराई बाइक

हॉलीवुड सुपस्टार्स एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) और ब्रैड पिट (Brad Pitt) के बेटे पैक्स जोली-पिट (Pax Jolie-Pitt) हादसे का शिकार हो गए। उनके सिर में चोट आई है। जिसके बाद पैक्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कार से टकराई पैक्स की बाइक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टार किड लॉस एंजिल्स की बिजी सड़क पर अपनी इलेक्ट्रिक बाइक चला रहा था, तभी एक चौराहे पर उनकी टक्कर एक कार से हो गई। जैसे ही पैक्स की बाइक कार चालक से टकराई तो वह कार से बाहर आया और पैक्स को देखा। घटना के दौरान मौके पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गए। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि पैक्स के कूल्हे में चोट लगी है और सिर से खून भी निकल रहा है।

इस घटना के बाद न सिर्फ पैक्स के फैंस बल्कि एंजेलिना जोली के फैंस भी पैक्स को लेकर चिंतित थे। सभी ने पैक्स के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

अब कैसे हैं पैक्स ?

चेकअप के बाद डॉक्टर्स ने बताया कि पैक्स को फर्स्ट एड दिया गया है। पहले से उनकी हालत स्थिर है और उनको कोई भी गंभीर चोट नहीं लगी है। कुछ घंटों की निगरानी के बाद पैक्स घर लौट आएंगे। जानकारी के मुताबिक, घटना बीते दिन यानी 29 जुलाई की है।

पैक्स का वर्कफ्रंट

पैक्स के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने ‘कुंग फू पांडा 3’ में अपनी आवाज दी है और अपनी मां की डिज्नी फिल्म ‘मेलफिसेंट’ में एक भूमिका भी निभाई थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button