
अनकापल्ली। आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में रविवार को एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरा इलाका दहल गया। कोटावुराटला क्षेत्र में स्थित इस अवैध रूप से संचालित फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 8 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाके की गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।
फैक्ट्री में काम के दौरान हुआ हादसा
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, हादसे के वक्त फैक्ट्री के अंदर 30 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे। दोपहर में अचानक फैक्ट्री में रखे बारूद के ढेर में आग लग गई और तेज धमाके होने लगे। इससे फैक्ट्री की छत गिर गई और मलबा उड़कर आधा किलोमीटर दूर तक फैल गया। 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अस्पताल ले जाते समय दो और ने दम तोड़ दिया।
घायलों में से दो की हालत नाजुक
धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। राहत और बचाव दल ने 20 से अधिक मजदूरों को रेस्क्यू किया। गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से दो की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।
सीएम नायडू ने जताया दुख
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और गृह मंत्री अनिता वंगलापुडी से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद करेगी और घायलों को बेहतर इलाज दिलाया जाएगा।
राज्य की गृह मंत्री अनिता वंगलापुडी खुद मामले पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने मृतकों और घायलों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया और हादसे की गहन जांच के आदेश भी दिए हैं।
कैसे हुआ ब्लास्ट
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, अभी तक हादसे की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। शुरुआती जांच में फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की भारी अनदेखी सामने आई है। यह फैक्ट्री अवैध रूप से चलाई जा रही थी या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि, देश में इससे पहले भी मध्य प्रदेश और गुजरात में पटाखा फैक्ट्रियों में इसी तरह के घातक हादसे हो चुके हैं, जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है।