Aakash Waghmare
5 Jan 2026
जयपुर। राजस्थान के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मुंबई जा रही AIR इंडिया की फ्लाइट AI-622 में फ्यूल लीकेज सामने आने के बाद टेकऑफ ऐन वक्त पर रोक दिया गया। यह फ्लाइट शाम 7:55 बजे जयपुर से रवाना होने वाली थी और विमान रनवे की ओर बढ़ रहा था।
इसी दौरान एयरक्राफ्ट के तकनीकी सिस्टम में खराबी का अलर्ट मिला। अलर्ट मिलते ही पायलट और ग्राउंड स्टाफ ने तुरंत सतर्कता बरतते हुए टेकऑफ रोक दिया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से नीचे उतारा गया और उन्हें वापस टर्मिनल बिल्डिंग में ले जाया गया।
अचानक हुई इस घटना से कुछ देर के लिए यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान विमान के इंजन से फ्यूल लीकेज की पुष्टि हुई है। घटना के बाद एयर इंडिया की तकनीकी टीम ने विमान की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। वहीं, यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। समय रहते कार्रवाई होने से एक बड़ा हादसा टल गया।
एअर इंडिया की ओर से यात्रियों के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई। जो करीब चार घंटे की देरी के बाद रात 11:35 बजे सभी यात्रियों को दूसरे एयरक्राफ्ट से मुंबई के लिए उड़ान भरी। दूसरी ओर, AIR इंडिया और जयपुर एयरपोर्ट की तकनीकी टीम ने प्रभावित विमान की जांच शुरू कर दी है। फ्यूल लीकेज की वजह और तकनीकी खामी के कारणों का पता लगाया जा रहा है।