अमेरिका ने अफगानिस्तान छोड़ने से पहले अरबों डॉलर के हथियार बर्बाद किए
तालिबान माइंस के डर से अमेरिका द्वारा छोड़े गए कैंपों में नहीं घुस रहा
Publish Date: 7 Sep 2021, 7:43 PM (IST)Reading Time: 1 Minute Read
काबुल। अफगानिस्तान के स्थानीय मीडिया ने कहा है कि अमेरिका ने देश से जाने से पहले अरबों डॉलर के हथियारों को आग लगा कर बर्बाद कर दिया है। यहां के टोलो न्यूज ने इस बारे में खबर दिखाई है। तालिबान ने सोमवार को स्थानीय रिपोर्टर्स को काबुल स्थित CIA के ऑपरेशनल सेंटर में जाने की अनुमति दी। ईगल नाम का CIA का यह कैंप काबुल के देह इलाके में है। यहां पर CIA और अफगानिस्तान की NDS तैनात थे।
अब यह क्षेत्र तालिबान के कब्जे में है। कैंप के कमांडर मौलवी अथनैन ने कहा कि उन्होंने जाने से पहले यहां सबकुछ नष्ट कर दिया। कैंप के कई हिस्सों में जाने से वो डर रहा है। तालिबान का मानना है कि वहां माइंस बिछी हुई हो सकती हैं।
31 अगस्त को अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान छोड़ दिया था। इससे पहले अमेरिका ने यहां बीस साल तक अलकायदा और तालिबान आतंकियों से युद्ध लड़ा था। अमेरिका ने अफगानिस्तान की सेना का गठन कर उसे ट्रेनिंग भी दी थी लेकिन वो किसी काम नहीं आई।