अल्लू अर्जुन ने जन्मदिन पर फैंस को दिया रिटर्न गिफ्ट, डायरेक्टर एटली के साथ किया इस साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म का ऐलान...
Publish Date: 8 Apr 2025, 4:02 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
साउथ के सुपरस्टार और पैन इंडिया एक्टर अल्लू अर्जुन आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके फैंस को एक बड़ा तोहफा मिला है। डायरेक्टर एटली और प्रोड्यूसर कलानिधि मारन के साथ उनकी नई फिल्म की घोषणा कर दी गई है। बता दे कि फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन इसे ‘AA22xA6’ कोडनेम के तहत पेश किया गया है।
वीडियो में दिखी फिल्म की झलक
सन पिक्चर्स ने 8 अप्रैल को एक्स पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया। वीडियो में अल्लू अर्जुन चेन्नई स्थित प्रोडक्शन हाउस पहुंचते हैं, जहां उन्होंने डायरेक्टर एटली और प्रोड्यूसर कलानिधि मारन से मुलाकात की। वीडियो में तीनों इस प्रोजेक्ट को ऑफिशियली फाइनल करते नजर आते हैं।
हॉलीवुड के एक्सपर्ट्स भी इस प्रोजेक्ट में शामिल
वीडियो में अल्लू अर्जुन को लॉस एंजिल्स स्थित VFX स्टूडियो का दौरा करते हुए भी दिखाया गया है। यहां वे हॉलीवुड के मशहूर टेक्निकल एक्सपर्ट्स के साथ फिल्म की स्क्रिप्ट और तकनीकी पहलुओं पर काम कर रहे हैं। इसमें CEO और आर्ट डायरेक्टर जोस फर्नांडीज शामिल है। उन्होंने स्पाइडर-मैन: होमकमिंग, कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर, और एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन जैसी फिल्मों पर काम किया है। इसके साथ VFX सुपरवाइजर जेम्स मैडिगन भी प्रोजेक्ट में शामिल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में नाइट सफारी में बाघिन 4 शावकों के साथ दिखी, सैलानियों ने कैमरे में कैद किया नजारा