AMU परिसर को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल भेजकर मांगे 2 लाख रुपए
Publish Date: 10 Jan 2025, 2:13 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, क्योंकि कुलपति समेत विश्वविद्यालय के सभी शीर्ष अधिकारियों को ईमेल पर ‘परिसर को बम से उड़ाने' की धमकी मिली है। एसपी (शहर) मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि ईमेल मिलने के बाद कल शाम से ही परिसर और उसके आसपास के सभी संवेदनशील इलाकों में जांच जारी है और अधिकारी इस धमकी को लेकर ‘कोई जोखिम नहीं उठा रहे हैं।'
फिरौती की रकम दो लाख रुपए मांगी
अधिकारी ने बताया कि पुलिस और विश्वविद्यालय के अधिकारी मौलाना आजाद लाइब्रेरी समेत भीड़ वाले सभी इलाकों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। एएमयू के प्रवक्ता असीम सिद्दीकी ने मीडिया को बताया कि ईमेल में फिरौती की रकम दो लाख रुपए मांगी है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी, जिन्होंने धमकी जारी करने वाले ई-मेल आईडी के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर अपराध प्रकोष्ठ को भी सूचित कर दिया है।
पुलिस ने परिसर के अंदर प्रमुख स्थानों पर डॉग स्क्वायड को सक्रिय कर दिया और अन्य सेवाएं भी शुरू कर दी हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सिविल लाइंस) अभय पांडे ने कहा कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धमकी झूठी थी या शहर की शांति भंग करने के उद्देश्य से दी गई थी।