Garima Vishwakarma
31 Dec 2025
Garima Vishwakarma
29 Dec 2025
Shivani Gupta
29 Dec 2025
Garima Vishwakarma
28 Dec 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए करीब 700 स्टंटमैन का हैल्थ इंश्योरेंस कराया है। हाल ही में साउथ के डायरेक्टर पा. रंजीत की फिल्म के सेट पर स्टंट आर्टिस्ट राजू की दर्दनाक मौत के बाद अक्षय कुमार ने ये फैसला लिया, जो स्टंटमैन की जिंदगी को सुरक्षित करने और उनकी मदद के लिए एक बड़ा कदम है।
अक्षय कुमार आमतौर पर अपने स्टंट्स खुद ही परफॉर्म करते है। लेकिन, स्टंटमैन राजू की मौत से इंडस्ट्री में बवाल मच गया है। सभी स्टंटमैन की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे है। अब ये मामला इंडस्ट्री में जोर पकड़ रहा है। इसी के चलते अक्षय कुमार ने इस मुद्दे पर बड़ा फैसला लिया है। लंबे समय से चली आ रही सुरक्षा चिंताओं को दुर करने के लिए देशभर के लगभग 700 स्टंटमैन और स्टंटवुमन का हैल्थ इंश्योरेंस कराया, जिससे उन्हें काफी मदद मिली है।
अक्षय कुमार की इस पहल की जानकारी खुद जाने माने एक्शन डायरेक्टर विक्रम सिंह दाहिया ने दी है। उन्होंने स्टंटमैन राजू की मौत पर भी शोक जताया। साथ ही विक्रम सिंह ने ये भी बताया कि साउथ के मुकाबले बॉलीवुड में स्टंटमैन की सुरक्षा पर ज्यादा महत्व दिया गया, जिसमें अक्षय कुमार का बड़ा रोल रहा।
विक्रम दाहिया का कहना है कि मैं अक्षय कुमार सर का धन्यवाद करना चाहूंगा, जिन्होंने करीब 700 स्टंटमैन्स और एक्शन क्रू मेंबर्स का इंश्योरेंस कराया है। इसमें उनके हेल्थ और एक्सीडेंट दोनों इंश्योरेंस शामिल हैं। अगर एक स्टंटमैन सेट के बाहर घायल हो जाता है, तो भी वह इसका फायदा उठा सकता है। वहीं अगर किसी स्टंटमैन की अचानक मौत हो जाती है, तो उनके परिवार को 20-25 लाख रुपए का भुगतान मिलेगा।