
एंटरटेनमेंट डेस्क। कुर्सी की पैटी बांध लीजिए क्योंकि, अजय देवगन की सुपरनेचुलर हॉरर-थ्रिलर फिल्म शैतान का गुरुवार को टीजर रिवील कर दिया गया है। टीजर काफी डरावना और सस्पेंस से भरा है। इस फिल्म को अजय देवगन ने खुद प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अजय अपने परिवार को काले जादू से बचाते हुए नजर आएंगे। टीजर रोंगटे खड़े कर देने वाला है।
एक खेल है…खेलोगे ?
अजय देवगन-आर माधवन स्टारर फिल्म के टीजर की शुरुआत होती है एक राक्षस की मूर्ति के साथ, जिसमें पीछे वॉइस ओवर चलता है, जिसमें शैतान कहता है, ये दुनिया पूरी बहरी है, पर सुनते सब मेरी हैं। काले से भी काला मैं… बहकावे का प्याला मैं… तंत्र से लेकर श्लोक का मालिक हूं मैं नौ लौक का, जहर भी मैं, दवा भी मैं… चुपचाप सदियों से सबकुछ देखता एक खामोश गवाह भी मैं, मैं रात हूं, मैं शाम हूं, मैं कायनात तमाम हूं। बनाता, बिगाड़ता, समेटता, मरोड़ता, लोग कहते हैं मैं किसी को नहीं छोड़ता, एक खेल है…खेलोगे? इस खेल का बस एक ही नियम है मैं चाहे कुछ भी कहूं, मेरे बहकावे में मत आना। इसके बाद माधवन की शैतानी हंसी खौफनाक चेहरा दिखाई देता है वो भी आधा। टीजर के आखिर में माधवन अपनी शैतानी हंसी से अजय और ज्योतिका को डराते हुए नजर आए।
दो दशक बाद बॉलीवुड में कमबैक करेंगी ज्योतिका
फिल्म ‘शैतान’, पिछले साल फरवरी में रिलीज हुई गुजराती फिल्म ‘वश’ का रीमेक है। इस फिल्म की स्टोरी अच्छाई और बुराई के बीच हुई लड़ाई पर बेस्ड है। वहीं, फिल्म की लीड एक्ट्रेस ज्योतिका बॉलीवुड में 27 साल बाद कमबैक करेंगी। ज्योतिका ने बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1997 में फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ से की थी। इसके बाद वो साउथ चली गईं और कभी कोई और फिल्म नहीं की। उन्होंने साउथ में कई फिल्मों में काम किया। जिनमें ‘मास : मेरी जंग वन मैन आर्मी’ और ‘मैडम गीता रानी’ शामिल हैं।
रिलीज डेट आई सामने
फिल्म शैतान को विकास बहल ने निर्देशित किया है। ये मूवी 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, अजय इस साल कई बड़ी फिल्में लेकर आ रहे हैं। जिनमें रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ से लेकर ‘मैदान’ और ‘रेड 2’ जैसी फिल्में शामिल हैं। देखें ट्रेलर
ये भी पढ़ें-संन्यास की खबरों पर बॉक्सर मैरी कॉम ने कहा- मैंने रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया…’, मुझे गलत समझ लिया गया