स्पोर्ट्स डेस्क। मुक्केबाजी में 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन और 2012 लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मैंगटे चुंगनेइजैंग मैरी कॉम (Mangte Chungneijang Mary Kom) ने बॉक्सिंग से संन्यास का ऐलान नहीं किया। इससे पहले उन्होंने संन्यास का ऐलान किया था। 41 वर्षीय मैरी कॉम के रिटायरमेंट की खबरें मीडिया में सामने आई थीं। इसके बाद उन्होंने सफाई दी। उन्होंने बताया कि मेरी बातों का गलत मतलब निकाला गया।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार रात को एक इवेंट में उन्होंने संन्यास का ऐलान किया था। बता दें कि मैरी कॉम ने अपना आखिरी मुकाबला कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के ट्रायल के दौरान खेला था।
मैरी कॉम बोलीं- मैंने अभी संन्यास की घोषणा नहीं की
लंदन ओलंपिक 2012 की कांस्य पदक विजेता मैरी कॉम ने एक बयान जारी किया और कहा, ‘मीडिया के दोस्तों, मैंने अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की है और मेरी बात को गलत तरीके से पेश किया गया है। जब भी मुझे इसकी घोषणा करनी होगी मैं खुद मीडिया के सामने आऊंगी। मैंने कुछ मीडिया रिपोर्टें देखी हैं जिनमें कहा गया है कि मैंने संन्यास की घोषणा कर दी है और यह सच नहीं है।
मैं अपने खेल को जारी रख सकता हूं : मैरी कॉम
मैरी कॉम ने कहा, ‘मैं 24 जनवरी 2024 को डिब्रूगढ़ में एक कार्यक्रम में भाग ले रही थी, जिसमें मैं बच्चों को प्रेरित कर कर रही थी, मैंने वहां कहा कि मैंने अपने जीवन में सब कुछ हासिल कर लिया है। मुझमें अभी भी खेलों में उपलब्धि हासिल करने की भूख है, लेकिन ओलंपिक में उम्र की सीमा मुझे भाग लेने की अनुमति नहीं देती है, हालांकि मैं अपने खेल को जारी रख सकता हूं। मैरीकॉम ने अपने बयान में यह भी कहा कि वो अभी भी अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहीं हैं। जब भी मैं संन्यास की घोषणा करूंगी तो सभी को सूचित करूंगी।
ऐसा हैं मैरी कॉम का करियर
2012 ओलंपिक मेडल जीतने के बाद मैरी ने अपने तीसरे बच्चे को जन्म दिया, इसके बाद वो एक बार फिर ब्रेक पर चली गईं। इसके बाद उन्होंने अपनी वापसी की, पर दिल्ली में आयोजित 2018 वर्ल्ड चैंपियनशिप में यूक्रेन की हन्ना ओखोटा पर 5-0 से जीत दर्ज की। एक साल बाद, उसने अपना आठवां वर्ल्ड मेडल पदक जीता, जो किसी भी पुरुष या महिला मुक्केबाज द्वारा सबसे अधिक था। 2006 में मैरीकॉम को पद्मश्री, 2009 में उन्हें देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से भी नवाजा गया।
One Comment