Shivani Gupta
5 Nov 2025
Ahmedabad Plane Crash। अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया AI-171 विमान हादसे के बाद जहां भारत सरकार ने शवों की पहचान कर उन्हें परिजनों को सौंप दिया, वहीं ब्रिटेन के दो पीड़ित परिवारों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि उन्हें जो शव सौंपे गए, वे असल में उनके नहीं थे। लंदन में कराए गए डीएनए परीक्षण के बाद यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ, जिसके चलते एक परिवार ने अंतिम संस्कार तक रोक दिया।
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, एक अन्य पीड़ित परिवार को मृतक के अवशेष दूसरे यात्री के अवशेषों के साथ मिक्स होकर मिले। इससे परिवारों का गुस्सा और दुख और गहरा गया है। उनका आरोप है कि शवों की पहचान में डीएनए मिलान सही तरीके से नहीं किया गया, जिससे गलत शव ब्रिटेन भेज दिए गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वाले कई ब्रिटिश नागरिकों का अंतिम संस्कार भारत में ही कर दिया गया था। जबकि कुल 12 शवों को ब्रिटेन भेजा गया। अब उन्हीं में से कुछ की पहचान को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बयान जारी कर कहा कि “हमने इस मामले में रिपोर्ट देखी है और ब्रिटिश अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। शवों की पहचान प्रोटोकॉल और तकनीकी प्रक्रियाओं के अनुसार की गई थी और उन्हें बहुत पेशेवर तरीके से संभाला गया।” उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि किसी को कोई चिंता है, तो उसका समाधान किया जाएगा।
लंदन में मौजूद पीड़ितों के वकील ने कहा कि वे यह जानना चाहते हैं कि शवों की पहचान प्रक्रिया में कहां चूक हुई। उन्होंने मामले की गहन जांच की मांग की है ताकि पीड़ित परिवारों को जवाब और न्याय मिल सके।
गौरतलब है कि यह हादसा 12 जून को अहमदाबाद में हुआ था, जिसमें कुल 260 लोगों की मौत हो गई थी। विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक सवार थे।