Naresh Bhagoria
5 Nov 2025
Naresh Bhagoria
5 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
राजीव सोनी-भोपाल। चुनावी व्यस्तता से फुर्सत पाकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अब पूरी रफ्तार से योजनाओं को जमीन पर उतारने की तैयारी में जुट गए हैं। जल्दी ही उनकी सख्त प्रशासक और निर्णायक मुख्यमंत्री वाली इमेज नजर आएगी। ब्यूरोक्रेसी को चौकस रखने ब्लॉक स्तर पर औचक निरीक्षण का प्लान है। इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) से प्रदेश के सभी जिलों के हैलीपेड की जानकारी तलब की गई है।
लोक निर्माण विभाग से यह भी पूछा गया है कि ब्लॉक स्तर पर कहां-कितने हैलीपेड हैं। सीएमओ की मंशा है कि एक ब्लाक में न्यूनतम 3 हैलीपेड की उपलब्धता हो ताकि किसी भी दूरस्थ इलाके में हवाई मार्ग से अचानक पहुंचा जा सके। इसकी कार्ययोजना बनाई जा रही है। लोक निर्माण विभाग हैलीपेड की जानकारी जुटा रहा है।
प्रदेश में कुल 313 ब्लॉक हैं, इस हिसाब से करीब 939 हैलीपेड की जरूरत है। कुछ जिलों में ज्यादा भी संख्या रहती है, इस लिहाज से करीब एक हजार हैलीपेड लगेंगे। जिलों में अभी कुल 220 हैलीपेड हैं। कम से कम 700 हैलीपेड और चाहिए। ऐसे पक्के कांक्रीट के हैलीपेड बनाने पर करीब 30 लाख रुपए का बजट खर्च आएगा। अगर 700 की बात करें तो करीब 210 करोड़ का खर्च आएगा। कुछ ब्लॉक में एक से ज्यादा हैलीपेड भी हैं पर ऐसे ब्लॉक भी हैं जहां सुविधा नहीं है। इन ब्लाकों में 30 मीटर डायमीटर वाले पक्के हैलीपेड बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने जिला प्रशासन से जमीन चिन्हित करने का आग्रह किया है।
कुर्सी संभालने के तुरंत बाद ही सीएम डॉ. यादव के कुछ निर्णय सुर्खियों में रहे। उन्होंने धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में बजने वाले लाउड स्पीकर्स के साथ ही खुले में मांस बिक्री पर तत्काल रोक लगा दी। बदसलूकी के मामलों में बड़े अफसरों पर कार्रवाई भी चर्चित रहीं। हाल ही में उन्होंने खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर अपने तेवर स्पष्ट कर दिए।
सत्ता-संगठन के सूत्रों का कहना है कि आगामी दिनों में सीएम डॉ यादव की कार्यशैली में सख्ती और तत्परता नजर आएगी। ब्यूरोक्रेसी को जवाबदेह बनाने के लिए सरप्राइज विजिट भी होगी।
4 जून के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव जनता की अपेक्षा- आकांक्षाओं के अनुरूप निर्णायक और सख्त प्रशासक के बतौर अपने काम- काज व निर्णयों से प्रस्तुत होंगे। - डॉ हितेष वाजपेयी ,प्रवक्ता मप्र भाजपा
मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर प्रदेश के हैलीपेड की मौजूदा जानकारी एकत्र की गई है। भविष्य एक ब्लॉक में 3 हैलीपेड बनाने की कार्ययोजना बनाई जा रही है। - आरके मेहरा,प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग मप्र