जबलपुर जिले के पनागर में एक सूदखोर के कब्जे से 25 लाख रुपए की सरकारी जमीन मुक्त कराई गई है। बता दें कि पप्पू राय उर्फ संतान राय ने 1000 वर्गफुट की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। जिसके चलते जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर पालिका पनागर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से कब्जा कर बनाई गईं दुकानों को ध्वस्त कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, 2 दिसंबर को सूदखोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था। जिसके बाद से पप्पू राय फरार है।
[embed]https://twitter.com/psamachar1/status/1471067073166016515?t=owu_CaqFsF8rK0RVnK9b6g&s=19[/embed]
कलेक्टर ने दिए थे दिशा-निर्देश
बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर को कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा दिए गए निर्देशानुसार पर पनागर के जगमोहन वार्ड में सूदखोर पप्पू राय उर्फ संतान राय के खिलाफ जबलपुर एसडीएम पी.के. सेनगुप्ता के नेतृत्व में राजस्व विभाग, पुलिस एवं नगर पालिका परिषद ने संयुक्त कार्रवाई की।
सरकारी जमीन पर बनीं दुकानों पर चला बुल्डोजर
बता दें कि सूदखोर पप्पू राय उर्फ संतान राय ने जगमोहन वार्ड में मेन रोड से लगी शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गईं दुकानों को जेसीबी से तोड़ दिया गया है। वहीं कार्रवाई में तहसीलदार नीता कोरी, नायब तहसीलदार सारिका रावत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शैलेन्द्र ओझा एवं थाना प्रभारी आरके सोनी भी मौजूद रहे।
पनागर स्थित बस स्टैंड पर था अवैध कब्जा
सूदखोर पप्पू राय द्वारा बस स्टैंड पनागर में 150 वर्गफीट शासकीय जमीन की अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपए है। जिस पर अवैध कब्जा कर 10 लाख रुपए की लागत से निर्माण कर होटल चलाए जाने की जानकारी लगने पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में पप्पू राय द्वारा शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्मित की गई होटल को जमींदोज कर दिया गया है।
कार्रवाई में ये प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जमींदोज करने की कार्रवाई के दौरान एसडीएम पी.के. सेनगुप्ता, तहसीलदार नीता कोरी, नायब तहसीलदार सारिका रावत, थाना प्रभारी पनागर आर.के. सोनी, सीएमओ पनागर शैलेन्द्र कुमार ओझा सहित नगर पालिका पनागर की टीम मौजूद थी।
[embed]https://twitter.com/jbpcommissioner/status/1471041081127030788?s=20[/embed]
जबलपुर से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें