
भोपाल में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब 32 वर्षीय युवक विशाल नारायण नायडू कलियासोत डैम में डूब गया। वह करोंद इलाके का रहने वाला था और दोस्तों के साथ डैम पर नहाने गया था। हादसे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विशाल तैरते हुए नजर आ रहा है, लेकिन कुछ सेकंड बाद उसकी सांस फूलने लगती है और वह डूब जाता है।
डूबने का वीडियो आया सामने
मंगलवार सुबह करीब 9 बजे विशाल अपने तीन दोस्तों के साथ कलियासोत डैम पर पहुंचा था। चारों दोस्त वहां नहाने उतरे थे, लेकिन विशाल ही एकमात्र था जिसे तैरना आता था। 1 मिनट 23 सेकंड के वीडियो में दिख रहा है कि विशाल पानी में तैर रहा है। लेकिन लगभग 41 सेकंड बाद उसकी सांसें तेज हो जाती हैं और वह पास खड़े दोस्त के पास जाकर सहारा मांगने की कोशिश करता है।
वीडियो में पीछे से एक दोस्त की आवाज सुनाई देती है सांस फूल रही है, उसे पकड़। यह कहते ही विशाल पानी में खड़े दोस्त के कंधे का सहारा लेने की कोशिश करता है, लेकिन उसी क्षण पानी के नीचे चला जाता है और फिर दिखाई नहीं देता।
दोस्तों ने दी पुलिस को सूचना
घटना के बाद उसके दोस्त घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। रातीबड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया गया। कुछ देर की मशक्कत के बाद विशाल का शव पानी से बाहर निकाला गया। रातीबड़ थाना प्रभारी रास बिहारी शर्मा ने बताया कि विशाल एक निजी कंपनी में वर्क फ्रॉम होम कर रहा था और मूल रूप से दक्षिण भारत का निवासी था।
ये भी पढ़ें- हिंदू नेता को आरती के आयोजन पर जान से मारने की धमकी -लिखा “इसकी गर्दन कौन उड़ाएगा”