
ग्वालियर। ग्वालियर के सांसद भारत सिंह कुशवाह ने ऐलान किया है कि सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर जागरूक नागरिक को नकद पांच हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। यह पुरस्कार विशेष घटना और विशेष परिस्थितियों में बगैर किसी पहचान के मदद करने वाले व्यक्तिगत अथवा समूह को मिलेगा। पुरस्कार के लिए फंड की व्यवस्था शासकीय मद से की जाएगी।
सांसद कुशवाह का कहना है कि पुरस्कार देने के अलावा मृतकों के परिजनों को अतिरिक्त सहायता देने के लिए भी मसौदा तैयार कराया जा रहा है। यह सहायता सोलेशियम के नाम से पूर्व से ही मौजूद फंड से की जा सकती है। सांसद ने बताया कि अभी वे दिल्ली में हैं, वहां से वापस आकर इस मसौदे पर काम करेंगे। सहायता के लिए पात्र मृतकों की सूची आदि निकलवाई जा रही है।
सोलेशियम के नाम से होता है स्पेशल फंड : किसी दुर्घटना में गरीब परिवार के सदस्य की मृत्यु होती है तो परिजनों को सरकारी योजनाओं से सहायता राशि दी जाती है। यह फंड प्रत्येक जिले में सुरक्षित होता है।
एक्सीडेंट में घायल किसी अनजान व्यक्ति को कोई अस्पताल पहुंचाता है, तो उसको हम 5 हजार रुपए का पुरस्कार दिलवाएंगे। इस तरह के पुरस्कारों के लिए अनेक मद हैं। – भारत सिंह कुशवाह, सांसद, ग्वालियर