ताजा खबरराष्ट्रीय

चलती बाइक पर रील बनाने के चक्कर में हादसा, एक की मौत, दूसरे के कटे दोनों पैर; VIDEO हुआ वायरल

मुंबई। सोशल मीडिया पर रील बनाने और अपलोड करने का क्रेज लोगों में काफी बढ़ गया है। यहां तक कि अपनी जान का जोखिम उठाने तक को तैयार हो जाते हैं। कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जब रील बनाने के चक्कर में कई लोगों की जान चली गई। ऐसा ही एक और मामला महाराष्ट्र से आया है, जहां पर रील बनाने के चक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। दो युवक बाइक पर जा रहे थे और मोबाइल में रील बनाने के चक्कर में उनकी बाइक का एक्सीडेंट हो गया। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे व्यक्ति के दोनों पैर कट गए। वहीं सोशल मीडिया पर अब घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

VIDEO के लिए फोन में देखते रहे दोनों…

जानकारी के अनुसार, ये मामला महाराष्ट्र में धुले-सोलापुर हाईवे का है। वहीं घटना शुक्रवार दोपहर को हुई जबकि, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार को वायरल हुआ है। वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि दो युवक हाईवे पर बाइक से जा रहे थे, तभी बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति मुस्कुराते हुए वीडियो बनाने लगता है। इसके बाद बाइक चला रहा दूसरा शख्स वीडियो में पोज देने के लिए मोबाइल कैमरे की ओर देखता है। ऐसे में कैमरे में ध्यान होने की वजह से बाइक सड़क पर लगे धातु के अवरोधक से टकरा जाती है। ये वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है।

https://x.com/psamachar1/status/1809605724688785626

एक की मौत, दूसरे के दोनों पैर कटे

पुलिस ने बताया कि बाइक पर पीछे बैठे अनिरुद्ध कलकुंबे (25) की मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे मधु शेलके के दोनों पैर कट गए। हादसा तब हुआ जब दोनों बीड से तुलजापुर जा रहे थे।

रील के चक्कर में खाई में गिरी थी कार समेत महिला

ये पहला मामला नहीं है ऐसे कई हादसे रील बनाने के चक्कर में हो चुके हैं। कुछ दिन पहले ही एक महिला की भी वीडियो बनाते समय हुए हादसे की वजह से मौत हो गई थी। उस समय एक महिला बैक गियर में गाड़ी चली रही थीं और उनका दोस्त उनका वीडियो बना रहा था। इस दौरान कार पीछे चलती जाती है और फिर कार गहरी कार में गिर जाती है।इ स हादसे में महिला की मौत हो गई थी। इस घटना का वीडियो काफी चर्चा में रहा था।

ये भी पढ़ें- रील बनाने के चक्कर में ब्रेक लगाना भूली लड़की, 300 फीट गहरी खाई में गिरी कार, दोस्त बना रहा था VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button