
बुरहानपुर। शहर के नागझिरी क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक जर्जर मकान की दीवार गिरने से तीन मजदूर मलबे में दब गए। आसपास के लोगों ने तुरंत मदद की और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल मजदूरों को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वसीम पुत्र रहीम खान (लोहारमंडी निवासी) की मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, पीपल घाट निवासी एजाज हुसैन ने पाइपलाइन डालने के लिए तीन मजदूरों को काम पर बुलाया था। जब तीनों मजदूर खुदाई कर रहे थे, तभी पड़ोस में रहने वाले आजम कुरैशी और असलम कुरैशी के मकान की जर्जर दीवार अचानक गिर गई। दीवार के मलबे में तीनों दब गए।
किसी के खिलाफ दर्ज नहीं हुआ केस
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा। बुलडोजर बुलाकर दीवार का मलबा साफ कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल किसी के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया है। लोगों ने नगर निगम से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की जा रही है।
ये भी पढ़ें- इंदौर : राजवाड़ा पर निगम की सख्त कार्रवाई, फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों से जब्त किया सामान