भोपाल। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। सरकार अब ज्यादा से ज्यादा लोगों को 100 % वैक्सीनेट करने का लक्ष्य तय किया है। प्रदेश में वैक्सीन के कुल डोज का आकड़ा 9 करोड़ के पार हो गया। वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में कोविड-19 रोधी टीके के 9 करोड़ से ज्यादा डोज पूरे होने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है।
[embed]https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1467730483689639939[/embed]
प्रदेशभर में होगा वैक्सीनेशन महाअभियान
सीएम ने ट्वीट कर बताया कि मप्र में अब तक 94% लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है और 70% लोगों को दूसरा डोज का लगाया जा चुका है। हम दिसंबर 2021 तक राज्य में 100% टीकाकरण प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस उद्देश्य के लिए 8, 15 और 22 दिसंबर को प्रदेशभर में वैक्सीनेशन महाअभियान आयोजित किया जाएगा।
ये भी पढ़े: MP Vaccination Maha Abhiyan : दिसंबर 2021 तक 100% वैक्सीनेशन का लक्ष्य, प्रदेश में 94% लोगों को लगा पहला डोज
सीएम ने की वैक्सीन लगवाने की अपील
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि कोरोना के नए वेरिएंट और तीसरी लहर को प्रदेश में आने से रोकने के लिए टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है। सीएम चौहान ने अपील की है कि जिन्होंने अब तक टीके का पहला या दूसरा डोज नहीं लगवाया है, वे पात्र नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए टीकाकरण कराएं और आने वाले संभावित संकट को टालने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। सीएम चौहान ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हर संकट में हम सब का बेहतरीन नेतृत्व किया है।
ये भी पढ़े: MP में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, भोपाल बन रहा कोरोना हॉटस्पॉट, जानें सीएम ने क्या कहा