Aakash Waghmare
7 Nov 2025
वॉशिंगटन डीसी। भारतीय मूल के जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क सिटी के पहले मुस्लिम मेयर चुने गए हैं। और संयुक्त रूप से न्यूयॉर्क के 111वें मेयर बनें हैं। 50.4% वोटों के साथ जीतने वाले ममदानी अब दुनिया के सबसे बड़े शहरों में शामिल न्यूयॉर्क के मुख्य प्रशासक बन गए हैं। डेम्रोकेटिक पार्टी के उम्मीदवार ममदानी ने मेयर इलेक्शन में पूर्व गवर्नर एंड्रयू कूमो को मात दी। स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने वाले कूमो को 41.6 प्रतिशत वोट मिले थे। लेकिन, ममदानी की यह जीत न्यूयॉर्क सिटी के अरबपतियों को रास नहीं आ रही है। इसकी वजह ममदानी ने अपने इलेक्शन कैंपेन के दौरान कहा था कि वे अमीरों पर अधिक टैक्स लगाएंगे।
उधर, टेक्सास के रिपब्लिकन गवर्नर ग्रेग एबॉट ने इलेक्शन से पहले धमकी दी थी कि ममदानी की जीत के बाद अगर न्यूयॉर्क से लोग टेक्सास आए तो उन पर 100% टैरिफ लगेगा। लेकिन उनके इसके बयान में कितना दम है, रिपोर्ट्स के मुताबिक टेक्सास गवर्नर ने भले ही 100% टैक्स लगाने की धमकी दी हो, लेकिन कानूनी रूप से ऐसा टैक्स लगाना संभव नहीं है। माना जा रहा है कि उन्होंने ये बयान सिर्फ इसलिए दिया था ताकि न्यूयॉर्क के लोग डर में आ जाएं और ममदानी की तरफ उनका रूझान न बड़े। जिससे साफ है कि लोगों में ममदानी को वोट न देने का दवाब बनेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूयॉर्क के लोगों की इस समय सबसे ज्यादा पसंदीदा जगहों में फ्लोरिडा, कैरोलाइना और टेनेसी है। यहां टैक्स कम हैं और जीवनयापन भी सस्ता है। साथ ही इन राज्यों के गवर्नर भी न्यूयॉर्कवासियों को खुला न्योता दे चुके हैं। वहीं राष्ट्रपति ट्रम्प ने भी धमकी दी थी कि अगर न्यूयॉर्क वालों ने एक ‘कम्युनिस्ट’ को चुना तो शहर की फंडिंग रोक दी जाएगी।