
एंटरटेनमेंट डेस्क। 69वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 की शुरुआत 27 जनवरी से गुजरात के गांधीनगर में हो चुकी है। जिसमें अवार्ड के विनर्स के कुछ नामों का ऐलान भी हो गया है। रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को सबसे ज्यादा 19 नॉमिनेशन हासिल होने के बाद भी वह अपना कुछ खास जलवा नहीं बिखेर पाई। लेकिन जिस फिल्म का अवार्ड सेरेमनी में बोलबाला रहा वह रही विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’। हालांकि कुछ मुख्य कैटेगरी के अवार्ड्स विनर्स की घोषणा होना बाकी है। आइए जानते हैं किस को कौन सी कैटेगरी में अवार्ड मिला है।
सैम बहादुर ने जीते सबसे ज्यादा अवार्ड्स
विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर ने फिल्मफेयर में सबसे ज्यादा अवार्ड्स अपने नाम किए। इस फिल्म को बेस्ट कॉस्ट्यूम की कैटेगरी अवार्ड से लेकर बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवार्ड भी मिला है। आज भी अवार्ड सेरेमनी बरकरार रहेगी। अब देखना ये होगा कि फिल्म एनिमल अवार्ड की रेस में कुल कितने अवार्ड अपने नाम करती है।
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 की टेक्निकल कैटेगरी विनर्स लिस्ट
- बेस्ट साउंड डिजाइन – ‘सैम बहादुर’ – कुणाल शर्मा
- ‘एनिमल’ – सिंक सिनेमा
- बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर – ‘एनिमल’ – हर्षवर्धन रामेश्वर
- बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन – ‘सैम बहादुर’ – सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे
- बेस्ट वीएफएक्स- ‘जवान’ – रेड चिलीज वीएफएक्स
- बेस्ट एडिटिंग – ’12वीं फेल’ – जस कुंवर सिंह कोहली और विधु विनोद चोपड़ा
- बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन – ‘सैम बहादुर’ – सचिन लवलेकर, दिव्या गंभीर और निधि गंभीर
- बेस्ट छायांकन – ‘थ्री ऑफ अस’ – अविनाश अरुण धावरे
- बेस्ट सिनेमैटोग्राफी – ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की ‘व्हाट झुमका’ – गणेश आचार्य
- बेस्ट एक्शन – ‘जवान’ – स्पाइरो रजाटोस, एनल अरासु, क्रेग मैक्रे, यानिक बेन, केचा खम्फाकडी और सुनील रोड्रिग्स
रेड कार्पेट पर सेलेब्स का जलवा
फिल्मफेयर 2024 में हर साल की तरह इस साल भी सितारों का मेला लगा है। शनिवार को फिल्मफेयर के रेड कार्पेट पर स्टार्स ने अपना जलवा बिखेरा। जिसमें करण जौहर, नुसरत भरूचा, जाह्नवी कपूर, गणेश आचार्य और करिश्मा तन्ना समेत कई स्टार्स शामिल हुए। सभी स्टार्स ने अपने लुक से सभी को इंप्रेस किया। अवार्ड सेरेमनी को अपारशक्ति खुराना और करिश्मा तन्ना ने होस्ट किया।
One Comment