Aakash Waghmare
7 Nov 2025
काबुल। अफगानिस्तान के उत्तरी क्षेत्र में सोमवार तड़के 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 320 से ज्यादा घायल हुए है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक, यह भूकंप मजार-ए-शरीफ के पास 28 किलोमीटर गहराई में आया। इस शहर की आबादी लगभग 5.23 लाख है।
समनगान प्रांत के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता समीम जॉयंदा ने बताया कि मृतकों और घायलों के आंकड़े सोमवार सुबह तक मिली अस्पताल की रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। वहीं, पेजर प्रणाली के तहत यूएसजीएस ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि काफी जनहानि की संभावना है और आपदा व्यापक हो सकती है।
वहीं, बल्ख प्रांत के प्रवक्ता हाजी जैद ने बताया कि मजार-ए-शरीफ की प्रसिद्ध नीली मस्जिद (ब्लू मस्जिद) का एक हिस्सा भूकंप में क्षतिग्रस्त हो गया है। साथ ही, देश की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि हताहतों और नुकसान का पूरा विवरण बाद में जारी किया जाएगा।
भारतीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, पिछले पांच घंटों में अफगानिस्तान की धरती पर दो बार तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहला झटका 03 नवंबर 2025 को, सुबह 1:59 बजे (आईएसटी) पर महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र 36.51° उत्तर अक्षांश और 67.50° पूर्व देशांतर पर था। वहीं, रविवार को भी अफगानिस्तान में 3.9 तीव्रता का हल्का भूकंप आया। 02 नवंबर को यह भूकंप भारतीय समयानुसार रात 8:40 बजे महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र 36.50° उत्तर अक्षांश और 71.08° पूर्व देशांतर पर था, और इसकी गहराई 10 किलोमीटर मापी गई।
बता दें, इससे पहले 31 अगस्त 2025 को पूर्वी अफगानिस्तान में पाकिस्तान सीमा के पास 6.0 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 2,200 से अधिक लोगों की जान गई थी। वहीं, 7 अक्टूबर 2023 को 6.3 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद के झटकों में कम से कम 4,000 लोग मारे गए थे।